Loading election data...

काबुल हमले में मरने वालों की संख्या 64 हुई, 347 घायल

काबुल : काबुल में तालिबान के घातक हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 64 हो गयी है. अधिकारियों ने इसे अब तक का सबसे भीषण हमला बताया है. अधिकारियों ने बताया कि मध्य काबुल में तालिबान के बम से लदे ट्रक मेंमंगलवारको धमाके के बाद आग की लपटें उठीं और आसमान में धुंए का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2016 5:53 PM

काबुल : काबुल में तालिबान के घातक हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 64 हो गयी है. अधिकारियों ने इसे अब तक का सबसे भीषण हमला बताया है. अधिकारियों ने बताया कि मध्य काबुल में तालिबान के बम से लदे ट्रक मेंमंगलवारको धमाके के बाद आग की लपटें उठीं और आसमान में धुंए का गुबार फैल गया.

अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सादिक सिद्दिकी ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘बेहद अफसोस के साथ यह बताना पड़ रहा है कि कल के काबुल हमले में 64 लोग मारे गये और 347 अन्य जख्मी हुए हैं, जिनमें से अधिकतर आम नागरिक हैं. गौर हाेकि मंत्रालय ने इससे पहले मृतक संख्या 30 बतायी थी.

Next Article

Exit mobile version