इक्वाडोर के तट के निकट 6.1 तीव्रता का भूकंप
वाशिंगटन : अमेरिकी विशेषज्ञों नेबुधवार को कहा कि इक्वाडोर के तट के निकट 6.1 तीव्रता का भूकंप आया है. यूएस जियोलोजिकल सर्वे ने बताया कि भूकंप का यह झटका अंतरराष्ट्रीय समयानुसार आठ बज कर 33 मिनट पर आया जिसका केंद्र मुइसने से 25 किलोमीटर पश्चिम में 15.7 किलोमीटर की गहराई में स्थित था. इस संबंध […]
वाशिंगटन : अमेरिकी विशेषज्ञों नेबुधवार को कहा कि इक्वाडोर के तट के निकट 6.1 तीव्रता का भूकंप आया है. यूएस जियोलोजिकल सर्वे ने बताया कि भूकंप का यह झटका अंतरराष्ट्रीय समयानुसार आठ बज कर 33 मिनट पर आया जिसका केंद्र मुइसने से 25 किलोमीटर पश्चिम में 15.7 किलोमीटर की गहराई में स्थित था.
इस संबंध में सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गयी. गत शनिवार को 7.8 तीव्रता का एक भूकंप इक्वाडोर के प्रशांत तट पर आया था. इसमें 480 लोगों की मौत हो गयी. जबकि 1700 अब भी लापता हैं.