वाशिंगटन: अमेरिका न्याय विभाग ने पनामा पेपर्स लीक होने के मामले में आपराधिक जांच शुरु की है. रिकॉर्ड सार्वजनिक करने वाले समूह को भेजे गये एक आधिकारिक पत्र में यह बात सामने आयी है. मैनहट्टन अमेरिका के अटार्नी प्रीत भरारा के कार्यालय से जारी पत्र की प्रति आज एएफपी को प्राप्त हुई जिसमें अंतरराष्ट्रीय खोजी पत्रकार संघ (आईसीआईजे) के साथ जांच के बारे में विचार-विमर्श करने को कहा गया है.
आईसीआईजे से प्राप्त तीन अप्रैल के पत्र में कहा गया है कि भरारा के कार्यालय ने उन मामलों के संबंध में आपराधिक जांच शुरू की है जिनमें पनामा पेपर्स प्रासंगिक हैं.उनके कार्यालय ने कहा कि उन्हें मामले पर आईसीआईजे की तरफ से किसी से यथासंभव जल्दी बातचीत करने का अवसर पाने पर खुशी होगी