‘मर्द हमारे बाथरूमों के पास न आएं…’

अमरीका के वाशिंगटन की क्रिस्टी मैरिट ने फ़ेसबुक पर तस्वीरों की एक श्रृंखला जारी की है जिसमें ट्रांसजेंडर की तुलना मेक्सिकन पोशाक या समुद्री डाकू से की गई है. मैरिट की इन तस्वीरों को क़रीब 70 हज़ार लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. 30 हज़ार से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2016 10:23 AM
undefined
'मर्द हमारे बाथरूमों के पास न आएं... ' 5

अमरीका के वाशिंगटन की क्रिस्टी मैरिट ने फ़ेसबुक पर तस्वीरों की एक श्रृंखला जारी की है जिसमें ट्रांसजेंडर की तुलना मेक्सिकन पोशाक या समुद्री डाकू से की गई है.

मैरिट की इन तस्वीरों को क़रीब 70 हज़ार लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है.

30 हज़ार से अधिक लोगों ने इसे लाइक किया है. लेकिन बहुत सारे लोग इस तरह के तुलना से नाराज़ हैं और इस पर ऑनलाइन नकारात्मक लेख लिखे जा रहे हैं.

तस्वीर के एक कैप्शन में लिखा है, "औरतों के कपड़े पहन लेने से मर्द, औरत नहीं बन जाते. मर्दों को हमारे बाथरूम और लॉकर्स के पास नहीं जाना चाहिए."

मैरिट की इस टिप्पणी से विवाद खड़ा हो गया है.

'मर्द हमारे बाथरूमों के पास न आएं... ' 6

अमरीका में ट्रांसजेंडरों के सार्वजनिक शौचालय का इस्तेमाल करने को लेकर लोगों में उलझन है.

कुछ जगहों पर वो पुरुष और महिला दोनों शौचालयों में जा सकते हैं.

वहीं कुछ स्थानों पर उन्हें ऐसे शौचालय का इस्तेमाल करने का दबाव बनाया जाता है जो उनके ‘मुताबिक’ हैं.

केंद्र सरकार और राज्य के कानूनों में मतभेद है. इसलिए वह स्थानीय क़ानूनों को ख़ारिज कर देते हैं.

उत्तरी कैरोलाइना में हाल ही में एक अध्यादेश को वापस लिया गया है जिससे ट्रांसजेंडर अपनी पसंद के हिसाब से बाथरूम का इस्तेमाल कर सकते हैं.

फ़ेसबुक पर मैरिट के दोस्तों के संदेश बेहद सीमित हैं और ज्यादतर सहानुभूति वाले हैं.

'मर्द हमारे बाथरूमों के पास न आएं... ' 7

एक यूज़र ने लिखा है यह कोई अभद्र बात नहीं है.

मुझे लगता है कि यह एक सामान्य भावना है और उसकी बातों में तर्क है.

हालांकि उनके सारे दोस्त इस बात पर सहमत नहीं हैं.

एक दूसरे यूजर ने लिखा है, "इस पोस्ट को पूरी तरह नजरअंदाज कर देना चाहिए. अपनी घृणा अपने तक सीमित रखो. यह केवल बाथरूम है."

कुछ फेसबुक यूज़र्स ने मैरिट को अपमानजनक संदेश भी भेजे हैं.

एक ने लिखा है, "मुझसे डरो, मैं आ रहा हूं."

कुछ ने अभद्र तस्वीरें पोस्ट कीं जिसे हटा दिया गया है.

'मर्द हमारे बाथरूमों के पास न आएं... ' 8

ट्रांसजेंडर के समर्थकों का सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट अक्सर कई मौकों पर वायरल हो जाते हैं.

पिछले साल एक ट्रांसजेंडर, माइकल सी ह्यूज ने अपनी एक पोस्ट ट्विटर पर पोस्ट की जिसे चार हज़ार बार शेयर किया गया.

ह्यूज ने बीबीसी से कहा, "लगता है मैरिट किसी उपेक्षित जगह से आई हैं."

उनकी राय में ट्रांसजेंडर जो चाहे बाथरूम इस्तेमाल कर सकते हैं.

उन्होंने कहा कि इसके खिलाफ क़ानून लाना ख़तरनाक होगा.

(यदि आप बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप का इस्तेमाल करना चाहते हैं तोयहां क्लिक करें. फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो करने के लिए इस लिंक पर जाएं.)

Next Article

Exit mobile version