23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भूकंप के झटके से फिर हिला इक्वाडोर, जान बचाकर भागे लोग

क्विटो (इक्वाडोर) : इक्वाडोर के लोगों को एक बार फिर भूकंप ने डरा दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार कल यहां 6.0 तीव्रता का भूकेप आया जिसके बाद लोग घर से दौड़कर बाहर आये और खुले मैदान की ओर भागे. आपको बता दें कि गत शनिवार को आए भीषण भूकंप में यहां मरने वालों की संख्या […]

क्विटो (इक्वाडोर) : इक्वाडोर के लोगों को एक बार फिर भूकंप ने डरा दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार कल यहां 6.0 तीव्रता का भूकेप आया जिसके बाद लोग घर से दौड़कर बाहर आये और खुले मैदान की ओर भागे. आपको बता दें कि गत शनिवार को आए भीषण भूकंप में यहां मरने वालों की संख्या करीब 600 हो गयी है जिसने पूरे देश में त्राहिमाम मचा कर रख दिया है.

भीषण भूकंप के बाद हुई तबाही से उबरने के लिए संघर्ष कर रहे इक्वाडोर के तट के निकट कल 6.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. अमेरिका जियोलॉजिकल सर्वे के अनुसार बाहिया डी काराक्वेज से करीब 33 किलोमीटर उत्तर – पश्चिमोत्तर और तोसागुआ से 36 मील उत्तर- पश्चिमोत्तर में कल भूकंप के झटके महसूस किए गए। इक्वाडोर पेसिफिक तट पर शनिवार को 7.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया था. पिछले चार दशकों में इस दक्षिण अमेरिकी देश में आया यह सबसे भयंकर भूकंप था.

आधिकारिक आकंडों के अनुसार इस भूकंप में मृतक संख्या कल बढकर 587 हो गई और 5,733 लोग घायल हुए हैं. कई लोग अब भी लापता हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें