इराक : शिया मस्जिद पर आत्मघाती बम हमला, 8 की मौत
बगदाद : इराक की राजधानी बगदाद में आज एक मस्जिद में जुम्मे की नमाज के बाद शिया श्रद्धालुओं को निशाना बनाकर किये गये आत्मघाती बम हमले में कम से कम आठ लोग मारे गये. अधिकारियों ने बताया कि बगदाद के दक्षिण पश्चिम हिस्से में स्थित इस मस्जिद पर हमले में कम से कम 31 लोग […]
बगदाद : इराक की राजधानी बगदाद में आज एक मस्जिद में जुम्मे की नमाज के बाद शिया श्रद्धालुओं को निशाना बनाकर किये गये आत्मघाती बम हमले में कम से कम आठ लोग मारे गये. अधिकारियों ने बताया कि बगदाद के दक्षिण पश्चिम हिस्से में स्थित इस मस्जिद पर हमले में कम से कम 31 लोग घायल भी हो गये.
वैसे अबतक किसी ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है लेकिन जिहादी संगठन इस्लामिक स्टेट शियाओं को निशाना बनाकर ऐसे आत्मघाती बम हमले करता रहता है. यह संगठन शियाओं को विधर्मी मानता है. आइएस ने वर्ष 2014 में बगदाद के उत्तर और पश्चिम में विशाल भूभाग पर कब्जा कर लिया था. लेकिन इराक सैन्य बलों ने अमेरिका नीत सहयोग से काफी क्षेत्र अपने नियंत्रण में ले लिया है. लेकिन अब भी आइएस का देश के पश्चिम हिस्से पर कब्जा है और वह सरकार के नियंत्रण वाले क्षेत्रों पर बम हमले करने में समर्थ है.