ओबामा से मिलने की उत्सुकता में थोड़ी देर से सोए प्रिंस जॉर्ज

लंदन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल पिछले दिनोंलंदन पहुंचे, मौका था महारानी एलिजाबेथ के 90वें जन्मदिन का. इस अवसर पर यहां शाही परिवार के कई सदस्यों का जमवाड़ा लगा था. जब ओबामा और मिशेल केंसिंग्टन पैलेस में रात्रिभोज के लिए पहुंचे तो वहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. ओबामा दंपती का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 23, 2016 12:27 PM

लंदन: अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी पत्नी मिशेल पिछले दिनोंलंदन पहुंचे, मौका था महारानी एलिजाबेथ के 90वें जन्मदिन का. इस अवसर पर यहां शाही परिवार के कई सदस्यों का जमवाड़ा लगा था. जब ओबामा और मिशेल केंसिंग्टन पैलेस में रात्रिभोज के लिए पहुंचे तो वहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. ओबामा दंपती का स्वागत प्रिंस विलियम और केट मिडिलटन ने किया. यहां ओबामा दंपती ने 2 साल के प्रिंस जॉर्ज से भी मुलाकात की और उसके साथ कुछ पल बिताए.

विलियम और केट के 2 साल के प्रिंस जॉर्ज को सोने से पहले इन खास मेहमानों के साथ कुछ वक्त बिताने का मौका मिला. इस दौरान प्रिंस जॉर्ज पजामा और वाइट गाउन में थे जिसकी तस्वीर सामने आई है. तस्वीरों में जॉर्ज को बराक ओबामा से हाथ मिलाते देखा जा सकता है इतना ही नहीं प्रिंस जॉर्ज को घोड़े पर बैठकर खेलते देखा जा सकता है. सूत्रों की माने तो यह वही घोड़ा है जिसे बराक ओबामा ने जॉर्ज के जन्म पर गिफ्ट किया था.

Next Article

Exit mobile version