25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रंप ने उडाया ”भारतीय कॉल सेंटर” का मजाक, देखें VIDEO

वाशिंगटन : अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के शीर्ष दावेदार डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय कॉल सेंटर का जमकर मजाक उड़ाया. उन्होंने अपने भाषण के दौरान भारत में एक कॉल सेंटर प्रतिनिधि के अंग्रेजी में बात करने के लहजे का नकल उतारा हालांकि उन्होंने बाद में भारत को एक महान देश […]

वाशिंगटन : अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने के शीर्ष दावेदार डोनाल्ड ट्रंप ने भारतीय कॉल सेंटर का जमकर मजाक उड़ाया. उन्होंने अपने भाषण के दौरान भारत में एक कॉल सेंटर प्रतिनिधि के अंग्रेजी में बात करने के लहजे का नकल उतारा हालांकि उन्होंने बाद में भारत को एक महान देश के तौर पर भी पेश किया. उन्होंने भारत को एक महान देश बताया और कहा कि वह भारतीय नेताओं से नाराज नहीं हैं.

न्यूयार्क के अरबपति ट्रंप ने कहा कि उन्होंने यह पता लगाने के लिए अपनी क्रेडिट कार्ड कंपनी को फोन किया कि क्या वह अमेरिका या विदेशों में अपने ग्राहकों को सेवाएं मुहैया कराती है. उन्होंने डेलावेयर में अपने समर्थकों से कहा, ‘‘अंदाजा लगाइये, आप भारत के एक व्यक्ति से बात कर रहे हैं. वह काम कैसे करता है? ‘ ट्रंप ने कहा, ‘‘इसलिए मैंने यह बहाना बना कर फोन किया कि मैं अपने कार्ड के बारे में जानना चाहता हूं. मैंने कहा, ‘आप कहां से हैं.’ इसके बाद उन्होंने कॉल सेंटर के जवाब के बारे में बताते हुए भारतीय प्रतिनिधि के अंग्रेजी बोलने के लहजे की नकल उतारी.

ट्रंप ने जवाब देने वाले व्यक्ति की नकल उतारते हुए कहा, ‘‘हम भारत से हैं.’ उन्होंने फोन रखने का नाटक करते हुए कहा, ‘‘ओेह अच्छा, शानदार.’ ट्रंप ने कहा, ‘‘भारत एक महान स्थान है. मैं अन्य नेताओं से निराश नहीं हूं। मैं हमारे नेताओं की मूर्खता से नाराज हूं.’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं चीन से नाराज नहीं हूं. मैं जापान से नाराज नहीं हूं. मैं वियतनाम, भारत इन सभी देशों से नाराज नहीं हूं.’ ट्रंप ने ‘कुटिल बैंकिंग’ का जिक्र करते हुए उस पर अपने बयान में भारत को की गई फर्जी कॉल का जिक्र किया. डेलावेयर अमेरिका के बैंकिंग एवं क्रेडिट कार्ड उद्योग का केंद्र है. इस सूची में बैंक ऑफ अमेरिका, सिटीबैंक डेलावेयर, एम एंड टी बैंक और पीएनसी फाइनेंशियल सर्विसेस ग्रुपशमिल है.

उन्होंने कहा, ‘‘वे बहुत धन कमा रहे हैं.’ ट्रंप ने अपने संबोधन में कहा, ‘‘आप ऐसी नीतियों को अनुमति नहीं दे सकते जो चीन, मेक्सिको, जापान, वियतनाम, भारत को अनुमति देती हैं. आप ऐसी नीतियों की अनुमति नहीं दे सकते जो अमेरिका के कारोबार को छीन रही हैं जैसे कि किसी बच्चे से कैंडी छीनी जा रही हो।’ उन्होंने कहा, ‘‘विनिर्माण संबंधी नौकरियां छिन रही हैं. हमारी नौकरियां ली जा रही हैं. हम हर मोर्चे पर हार रहे हैं. कुछ भी अच्छा नहीं है. हमारा देश अब जीतने की स्थिति में नहीं है. हमारी नौकरियां छीनी जा रही हैं. फैक्ट्रियां बंद हो रही हैं. हम अब ऐसा नहीं होने देंगे।’ ट्रंप ने कहा कि उन्होंने डेलावेयर में 378 कंपनियां पंजीकृत कराई हैं. डेलावेयर और कई अन्य राज्यों में 26 अप्रैल को प्राइमरी चुनाव होने हैं. वह चुनाव पूर्व सर्वेक्षणों में अपने अन्य प्राइमरी प्रतिद्वंद्वियों से आगे हैं.

उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ लडाई में ‘‘कट्टरपंथी इस्लामवादी’ शब्द का इस्तेमाल नहीं करने को लेकर राष्ट्रपति बराक ओबामा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘‘मैं कुटिल हिलेरी का मुकाबला करना चाहता हूं.’ ट्रंप ने दोहराया कि ट्रंप बनाम हिलेरी की टक्कर से अमेरिकी चुनाव के इतिहास में सर्वाधिक संख्या में मतदान होगा. उन्होंने कहा, ‘‘ हम हिलेरी क्लिंटन को कुचल देंगे जो कभी किसी ने नहीं किया है.’ ट्रंप ने दक्षिण कैरोलिना की भारतीय अमेरिकी गवर्नर निकी हेली की भी आलोचना की जिन्होंने प्राइमरी के दौरान उन्हें समर्थन नहीं दिया. डेलावेयर में 16 डेलीगेट दांव पर हैं. ट्रंप के पास 845 डेलीगेट, टेड क्रूज के पास 559 और जॉन कैसिच के पास 148 डेलीगेट का समर्थन है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें