आज बंगाल में मतदान और संसद का सत्र

सोमवार को जिन ख़बरों पर नज़र रहेगी उनमें पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मतदान का चौथा चरण, संसद के बजट सत्र के दूसरे हिस्से की शुरुआत और नेपाल में आए भूकंप का एक साल प्रमुख है. पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए हो रहे छह चरण के मतदान के चौथे चरण में आज 49 सीटों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2016 9:42 AM
undefined
आज बंगाल में मतदान और संसद का सत्र 6

सोमवार को जिन ख़बरों पर नज़र रहेगी उनमें पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मतदान का चौथा चरण, संसद के बजट सत्र के दूसरे हिस्से की शुरुआत और नेपाल में आए भूकंप का एक साल प्रमुख है.

पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए हो रहे छह चरण के मतदान के चौथे चरण में आज 49 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. 21 अप्रैल को हुए तीसरे चरण के मतदान में 62 सीटों पर क़रीब 79 फ़ीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.

आज बंगाल में मतदान और संसद का सत्र 7

संसद के बजट सत्र का दूसरा हिस्सा आज से शुरू हो रहा है. इस दौरान नरेंद्र मोदी सरकार कई बिलों को पास कराने की कोशिश करेगी.

वहीं कांग्रेस और दूसरी विपक्षी पार्टियां देश के कई हिस्सों में सूखे के हालात और उत्तराखंड में जारी राजनीतिक संकट के मुद्दे पर सरकार को घेरेंगी.

लोकसभा में कामकाज सुचारू रूप से चलाने के लिए स्पीकर सुमित्रा महाजन ने रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. इसमें सरकार ने हर मुद्दे पर चर्चा का आश्वासन दिया, लेकिन विपक्ष के तेवर कड़े हैं.

आज बंगाल में मतदान और संसद का सत्र 8

नेपाल में पिछले साल आए विनाशकारी भूकंप की आज पहली बरसी है. ठीक एक साल पहले आए 7.8 तीव्रता के भूकंप में करीब नौ हज़ार लोगों की जान गई थी.

इससे लाखों लोग प्रभावित हुए थे. नेपाल में मारे गए लोगों की याद में प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया जा रहा है. रेडक्रॉस के मुताबिक़ अभी भी क़रीब 40 लाख लोग अस्थायी कैंपों में रह रहे हैं.

आज बंगाल में मतदान और संसद का सत्र 9

उत्तराखंड के नैनीताल हाईकोर्ट में कांग्रेस के नौ बाग़ी विधायकों की याचिका पर आज फिर सुनवाई होगी.

इन विधायकों ने ख़ुद को अयोग्य क़रार देने के विधानसभा अध्यक्ष के फ़ैसले को चुनौती दी है. विधानसभा अध्यक्ष ने 27 मार्च को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा समेत कांग्रेस के नौ विधायकों को अयोग्य क़रार दिया था.

इन विधायकों की बग़ावत के बाद राज्य की हरीश रावत सरकार की मुश्किलें शुरू हुई थीं और फिर केंद्र ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगा दिया था.

आज बंगाल में मतदान और संसद का सत्र 10

अमरीकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की जर्मनी की दो दिन की यात्रा आज ख़त्म हो रही है. अमरीका वापस जाने से पहले वो जर्मनी, ब्रिटेन और इटली के नेताओं से अमरीका-यूरोप संबंधों और कई व्यापारिक समझौतों पर बातचीत करेंगे.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version