खतरे में है अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की जान
करांची : अंग्रेजी न्यूज चैनल सीएनएन-न्यूज 18 के हवाले से खबर आ रही है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की जान खतरे में है. दाऊद को टर्मिनल गैंगरीन नाम की बीमारी हो गयी है. इस जानलेवा बीमारी की वजह से वह चल-फिर नहीं पा रहा है. डाक्टर्स ने कहा कि बीमारी के इलाज के लिए दाऊद […]
करांची : अंग्रेजी न्यूज चैनल सीएनएन-न्यूज 18 के हवाले से खबर आ रही है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की जान खतरे में है. दाऊद को टर्मिनल गैंगरीन नाम की बीमारी हो गयी है. इस जानलेवा बीमारी की वजह से वह चल-फिर नहीं पा रहा है. डाक्टर्स ने कहा कि बीमारी के इलाज के लिए दाऊद का पैर काटना पड़ सकता है.
चलने -फिरने में असमर्थ है दाऊद
प्राप्त जानाकारी के अनुसार दाऊद इब्रामहिम चलने- फिरने में असमर्थ है. बिमारी इतनी बढ़ चुकी है कि वो हमेशा बिस्तर में ही रहता है. न्यूज चैनल के मुताबिक उसका इलाज कराची के लियाकत नेशनल अस्पताल और मिलिट्री अस्पताल के डॉक्टर कर रहे हैं.
मुंबई बम धमाकों के दोषी दाऊद भारत का मोस्ट वांटेड अपराधी है. फिलहाल वह पाकिस्तान के करांची में रह रहा है. हालांकि पाक सरकार ने भारत के उन कयासों का खंडन किया है जिसमें यह बताया गया था कि दाउद पाकिस्तान में है.
क्या है गैंगरीन बीमारी
टर्मिनल गैंगरीन एक ऐसी बीमारी है जिसकी वजह से मरीज का पैर काम करना बंद कर देता है. कई मामलों में डाक्टर्स को पैर भी काटना पड़ सकता है. दरअसल इस बीमारी में डायबिटीज की वजह से मरीज का पैर सड़ जाता है. नसों में ऑक्सीजन की मात्रा कम होने की वजह से ऐसी हालत हो जाती है. दाउद का इंफेक्शन इतना फैल चुका है कि अब उसका पैर काटना पड़ सकता है.
.