भारत में गैलेक्सी ग्रांड क्वात्रो पेश किया
मुंबई: देश के स्मार्टफोन बाजार में अपनी बादशाहत बरकरार रखने के लिए कोरिया की मोबाइल कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स ने आज अपना नया हैंडसेट गैलेक्सी ग्रांड क्वात्रो पेश किया. इसकी कीमत 17,290 रुपये है. कंपनी के नये मोबाइल का डिस्प्ले 4.7 इंच का है, जबकि इसमें दो सिम कार्ड लगाये जा सकते हैं. 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर […]
मुंबई: देश के स्मार्टफोन बाजार में अपनी बादशाहत बरकरार रखने के लिए कोरिया की मोबाइल कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रानिक्स ने आज अपना नया हैंडसेट गैलेक्सी ग्रांड क्वात्रो पेश किया. इसकी कीमत 17,290 रुपये है.
कंपनी के नये मोबाइल का डिस्प्ले 4.7 इंच का है, जबकि इसमें दो सिम कार्ड लगाये जा सकते हैं. 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाड-कोर प्रोसेसर से चलने वाले इस मोबाइल में एंड्रायड 4.1.2 (जेलीबीन) परिचालन प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया गया है. इसमें पांच मेगापिक्सल का कैमरा है, जबकि इसकी मेमोरी आठ जीबी है.
सैमसंग मोबाइल के कंटरी हेड विनीत तनेजा ने एक विज्ञप्ति में कहा, “हम इस साल जनवरी में पेश गैलेक्सी ग्रांड की सफलता से उत्साहित हैं. हमें गैलेक्सी ग्रांड क्वात्रो की सफलता का पूरा भरोसा है कि यह मोबाइल उपभोक्ताओं की आवश्यकताओं पर खरा उतरेगा.”इस मोबाइल को पेश करने के बाद सैमसंग के स्मार्टफोन पोटफोलियो में कुल 14 फोन हो गये हैं, जिनकी कीमत 5,990 रुपये से 41,500 रुपये के बीच है.
विशेष शुरुआती पेशकश के तहत इस मोबाइल फोन के साथ 3,000 रुपये की मूल्य का डिजिटल वालेट भी दिया जा रहा है. पिछले साल दिसंबर में कंपनी ने कहा था कि जून, 2010 में अपना पहला गैलेक्सी उपकरण गैलेक्सी एस पेश करने के बाद से वह भारत में एक करोड़ से अधिक गैलेक्सी फोन बेच चुकी है.