ठंड से अभी राहत नहीं, बढ़ सकती है कनकनी,छह की मौत

कांके का पारा गिरा रांची : रांची और आसपास के इलाके में ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है. इस महिने ठंड से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है. मौसम वैज्ञानिक डॉ ए वदूद के अनुसार उत्तर-पश्चिम के क्षेत्र में बर्फवारी में तेजी आने और हवा का रूख उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व की ओर रहने से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 10, 2014 7:10 AM

कांके का पारा गिरा

रांची : रांची और आसपास के इलाके में ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है. इस महिने ठंड से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है. मौसम वैज्ञानिक डॉ ए वदूद के अनुसार उत्तर-पश्चिम के क्षेत्र में बर्फवारी में तेजी आने और हवा का रूख उत्तर-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व की ओर रहने से झारखंड में इसका सीधा असर पड़ रहा है.

वदूद के अनुसार दो-तीन दिनों बाद से और ठंड पड़ सकती है. 14-15 जनवरी को भी अधिक ठंड पड़ने की संभावना व्यक्त की गयी है. उन्‍होंने बताया कि इस बार जनवरी के अंत तक ठंड का प्रकोप रहेगा. सुबह में कुहासा रहने से परेशानी हो सकती है.

नौ जनवरी को कांके का न्यूनतम तापमान 2.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. इस वर्ष का सबसे ठंडा दिन रहा. अधिकतम तापमान में भी गिरावट आयी. बुधवार को जहां अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस था, गुरुवार को अधिकतम तापमान 16.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. रांची शहर में न्यूनतम तापमान 7.1 डिग्री व अधिकतम तापमान 25.2 डिग्री रहा.

ठंड अधिक पड़ने से आलू की खेती पर बुरा असर पड़ रहा है. इस मौसम में बच्चों और बुर्जुगों को काफी परहेज करने की आवश्यकता है. मॉर्निंग वाकर भी ठंड से बचने का पूरा उपाय रखें.

बिहार ठंड की चपेट में, छह की मौत

पटना : सूबे में ठंड से छह लोगों की मौत हो गयी. गुरुवार को इस मौसम का सबसे ठंडा दिन रहा. सबसे अधिक गया में न्यूनतम तापमान गिर कर चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जबकि पटना में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री तक गिर गया. तापमान में आयी इस गिरावट से कंपकपी बढ़ गयी है.

हालांकि, पिछले वर्ष से ठंड कम है. पिछले वर्ष एक जनवरी से लेकर 9 जनवरी के बीच काफी ठंड रही थी और 9 जनवरी को न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस था, जो रिकॉर्ड था. दरभंगा के बहादुरपुर थाने के ओझौल गांव में बुधवार की रात दो लोगों की मौत ठंड लगने से हो गयी. इनमें 55 वर्षीय महिंद्र सहनी व 18 वर्षीया पूजा कुमारी शामिल हैं. वहीं, दरभंगा सदर थाने के छपकी मुहल्ला निवासी शीला देवी और मधुबनी के बाबूबरही प्रखंड के तेंघरा गांव में 69 वर्षीय बौए लाल महतो की मौत ठंड से हो गयी.

उधर, अररिया जिले में फारबिसगंज प्रखंड की डाक हरिपुर पंचायत वार्ड -13 के महादलित दलित टोले में ठंड की चपेट में आने से दो व्यक्तियों की मौत हो गयी. कुछ दिन पूर्व ही गांव के लोगों ने डीएम को आवेदन देकर कंबल की मांग की थी, लेकिन उन्हें कंबल नहीं मिला था.

* 13 के बाद ही राहत : बिहार कृषि विवि, सबौर के मौसम वैज्ञानिक प्रो सुनील कुमार ने कहा कि 11 व 12 जनवरी को बारिश की संभावना है. 13 जनवरी के बाद ही मौसम में बदलाव के आसार हैं. हालांकि, पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष ठंड देर से आयी.

* दो-तीन दिन बाद और बढ़ सकती है ठंड

* रांची शहर का न्यूनतम तापमान 7.1

* जनवरी के अंत तक ठंड का प्रकोप रहेगा

* आलू की खेती पर बुरा असर पड़ रहा है

* बच्चों और बुर्जुगों को काफी परहेज करने की आवश्यकता है

Next Article

Exit mobile version