ब्रसेल्स : पेरिस हमले के शीर्ष संदिग्ध सलाह अब्दुसलाम को आज फ्रांस अधिकारियों के हवाले किया गया. समझा जाता है कि अब्दुसलाम उस आतंकवादी दस्ते का अंतिम जिंदा सदस्य है जिसने नवंबर में फ्रांसीसी राजधानी पेरिस में हमला कर 130 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था. वह मोरक्को मूल का फ्रांसीसी नागरिक है और वह बेल्यिजमय में ही पला बढा. बेल्जियम में संघीय अभियोजक कार्यालय ने एक बयान में कहा कि 13 नवंबर, 2015 को पेरिस में हुए आतंकवादी हमले के सिलसिले में सलाह अब्दुसलाम को आज सुबह फ्रांसीसी अधिकारियों को सौंप दिया गया.
वैसे कब उसे फ्रांसीसियों के कब्जे में दिया गया, इसके बारे में कुछ नहीं बताया गया है. बेल्जियम पुलिस ने भी 22 मार्च को ब्रसेल्स के हवाई अड्डे और मेट्रो पर हमला करने वाले तीन आत्मघाती हमलावरों के साथ अब्दुसलमाम के संबंध को लेकर उससे पूछताछ करने की कोशिश की है. इन हमलों में 32 लोगों की जान चली गयी थी और सैकडों अन्य घायल हो गये थे.