सीरिया के एलेप्पो में हमले में 38 लोगों की जान गयी : निगरानीकर्ता
बेरुत: सीरिया के दूसरे बडे शहर एलेप्पो में आज ताजा हिंसा में कम से कम 38 नागरिक मारे गए जबकि दर्जनों अन्य घायल हो गए.सीरियन ऑब्जवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार सरकार के नियंत्रण वाले क्षेत्रों पर विद्रोहियों के रॉकेट हमले और गोलाबारी में कम से कम 18 नागरिक मारे गये. इस ब्रिटिश स्थित संगठन […]
बेरुत: सीरिया के दूसरे बडे शहर एलेप्पो में आज ताजा हिंसा में कम से कम 38 नागरिक मारे गए जबकि दर्जनों अन्य घायल हो गए.सीरियन ऑब्जवेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार सरकार के नियंत्रण वाले क्षेत्रों पर विद्रोहियों के रॉकेट हमले और गोलाबारी में कम से कम 18 नागरिक मारे गये.
इस ब्रिटिश स्थित संगठन ने कहा कि घनी आबादी वाले बुस्तान अल कसर समेत विद्रोहियों के कब्जे वाले जिलों पर सैन्यबलों के हमलों में कम से कम 20 नागरिकों की जान चली गयी.