बीजिंग: मेडिकल के भारतीय विद्यार्थियों के दो गुटों के बीच हिंसक झडप के बाद चीन के एक विश्वविद्यालय से तीन विद्यार्थियों को निष्कासित कर दिया गया और उन्हें वापस भेज दिया. इस झडप में एक व्यक्ति को चाकू घोंप दिया गया.एक भारतीय राजनयिक ने कहा, ‘‘एक विद्यार्थी को चाकू मारा गया है और तीन विद्यार्थी यिचांग के थ्री गॉर्ज विश्वविद्यालय से निष्कासित कर दिया गया.” अधिकारी ने बताया कि तीनों निष्कासित विद्यार्थी बाद में चीन से वापस भेज दिए गए. रैगिंग और हिंसक आचरण जैसी घटनाएं चिंता की बात है क्योंकि वे बढती ही जा रही हैं.
झड़प के बाद चीन के विश्वविद्यालय से तीन भारतीय विद्यार्थी निष्कासित
बीजिंग: मेडिकल के भारतीय विद्यार्थियों के दो गुटों के बीच हिंसक झडप के बाद चीन के एक विश्वविद्यालय से तीन विद्यार्थियों को निष्कासित कर दिया गया और उन्हें वापस भेज दिया. इस झडप में एक व्यक्ति को चाकू घोंप दिया गया.एक भारतीय राजनयिक ने कहा, ‘‘एक विद्यार्थी को चाकू मारा गया है और तीन विद्यार्थी […]
इस घटना में शामिल विद्यार्थी मेडिकल के छात्र बताये जाते हैं. चीन के विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों में 14,000 से अधिक भारतीय विभिन्न कोर्स पढते हैं जिनमें से 8000 मेडिकल छात्र हैं.इस घटना के बाद भारतीय मिशन ने परामर्श जारी कर इन विद्यार्थियों के आचरण को अस्वीकार्य बताया और उन्हें ऐसे मामले बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की चेतावनी दी है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement