लेने वाले से देने वाला बड़ा होता है

एक भिखारी सुबह-सुबह भीख मांगने निकला. चलते समय उसने अपनी झोली में जौ के मुट्ठी भर दाने डाल दिये, इस टोटके या अंधविश्वास के कारण कि भिक्षाटन के लिए निकलते समय भिखारी अपनी झोली खाली नहीं रखते. थैली देख कर दूसरों को भी लगता है कि इसे पहले से ही किसी ने कुछ दे रखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2016 1:12 AM

एक भिखारी सुबह-सुबह भीख मांगने निकला. चलते समय उसने अपनी झोली में जौ के मुट्ठी भर दाने डाल दिये, इस टोटके या अंधविश्वास के कारण कि भिक्षाटन के लिए निकलते समय भिखारी अपनी झोली खाली नहीं रखते. थैली देख कर दूसरों को भी लगता है कि इसे पहले से ही किसी ने कुछ दे रखा है. पूर्णिमा का दिन था, भिखारी सोच रहा था कि आज अगर ईश्वर की कृपा होगी तो मेरी यह झोली शाम से पहले ही भर जायेगी.

अचानक सामने से राजपथ पर उसी देश के राजा की सवारी आती हुई दिखायी दी. भिखारी खुश हो गया. उसने सोचा कि राजा के दर्शन और उनसे मिलने वाले दान से आज तो उसके सारे दरिद्र दूर हो जायेंगे और उसका जीवन संवर जायेगा. जैसे-जैसे राजा की सवारी निकट आती गयी, भिखारी की कल्पना और उत्तेजना भी बढ़ती गयी.

जैसे ही राजा का रथ भिखारी के निकट आया, राजा ने अपना रथ रुकवाया और उतर कर उसके निकट पहुंचे.

भिखारी की तो मानो सांसें ही रुकने लगीं, लेकिन राजा ने उसे कुछ देने के बदले उल्टे अपनी बहुमूल्य चादर उसके सामने फैला दी और उससे भीख की याचना करने लगा. भिखारी को समझ नहीं आ रहा था कि वह क्या करें. अभी वह सोच ही रहा था कि राजा ने पुनः याचना की.

भिखारी ने अपनी झोली में हाथ डाला मगर हमेशा दूसरों से लेने वाला मन देने को राजी नहीं हो रहा था. जैसे-तैसे करके उसने दो दाने जौ के निकाले और राजा की चादर में डाल दिये.

उस दिन हालांकि भिखारी को अधिक भीख मिली, लेकिन अपनी झोली में से दो दाने जौ के देने का मलाल उसे सारा दिन रहा. शाम को जब उसने अपनी झोली पलटी तो उसके आश्चर्य की सीमा न रही. जो जौ वह अपने साथ झोली में ले गया था, उसके दो दाने सोने के हो गये थे. अब उसे समझ में आया कि यह दान की महिमा के कारण ही हुआ. वह पछताया कि – काश! उस समय उसने राजा को और अधिक जौ दिये होते लेकिन दे नहीं सका, क्योंकि उसकी देने की आदत जो नहीं थी.

Next Article

Exit mobile version