हीरोइन, ‘साध्वी’ और अब ‘ड्रग माफ़िया का साथ’

सुशांत एस मोहन बीबीसी संवाददाता, मुंबई नब्बे के दशक की भोली-भाली दिखने वाली हीरोइन ममता कुलकर्णी फिर से सुर्ख़ियों में हैं, इस बार किसी टॉपलेस फ़ोटो के लिए नहीं, बल्कि ड्रग माफ़िया से जुड़े लोगों के नज़दीक होने के कारण, जिसकी वजह से मुंबई ‘पुलिस उनपर नज़र रख रही है.’ ठाणे पुलिस ने हाल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2016 12:55 PM
हीरोइन, 'साध्वी' और अब 'ड्रग माफ़िया का साथ' 7

नब्बे के दशक की भोली-भाली दिखने वाली हीरोइन ममता कुलकर्णी फिर से सुर्ख़ियों में हैं, इस बार किसी टॉपलेस फ़ोटो के लिए नहीं, बल्कि ड्रग माफ़िया से जुड़े लोगों के नज़दीक होने के कारण, जिसकी वजह से मुंबई ‘पुलिस उनपर नज़र रख रही है.’

ठाणे पुलिस ने हाल में ड्रग्स सप्लाई करनेवाले चंद लोगों को पकड़ा है और कहा है कि इनका संबंध अफ़्रीका में रहने वाले एक व्यवसायी विकी गोस्वामी से है.

निर्माता-निर्देशक राजकुमार संतोषी से कथित झगड़े के बाद ममता कुलकर्णी ने विकी गोस्वामी से शादी रचाई थी.

हीरोइन, 'साध्वी' और अब 'ड्रग माफ़िया का साथ' 8

20 साल की उम्र में फ़िल्म ‘आशिक़ आवारा’ जैसी सुपरहिट फ़िल्म से बॉलीवुड में पहचान बनाने वाली अदाकारा यूं भी अभिनय के लिए कम और विवादों के लिए ज़्यादा जानी जाती रही हैं.

हालांकि ‘एक मुंडा मेरी उम्र दा’, ‘छत पे सोया था बहनोई’, ‘भोली भाली लड़की’, ‘धीरे धीरे आप मेरे’ जैसे सुपरहिट गानों को कौन भूल सकता है.

1993 में सैफ़ अली ख़ान के साथ ‘आशिक आवारा’ से डेब्यू करने वाली कुलकर्णी को डेब्यू के लिए फ़िल्मफ़ेयर पुरूस्कार भी मिला.

और, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी के साथ ‘वक़्त हमारा है’, सलमान ख़ान और शाहरूख के साथ ‘करण अर्जुन’ और आमिर के साथ ‘बाज़ी’ जैसी सुपरहिट फ़िल्मों में आने के बाद वो बुलंदी के रास्ते पर थीं.

हीरोइन, 'साध्वी' और अब 'ड्रग माफ़िया का साथ' 9

लेकिन वो इस सुनहरे मौक़े को भुना नहीं सकी और एक के बाद दूसरे विवादों में घिरती गईं और आज उनके तार ‘ड्रग माफ़िया’ से जोड़ा जा रहा है.

ममता के जीवन का बड़ा विवाद था स्टारडस्ट मैग़ज़ीन के कवर पेज के लिए खिंचवाया गया टॉपलेस फ़ोटो.

उनके पास पारिवारिक फ़िल्मों के ऑफ़र कम होते गए और फिर फ़िल्म ‘चाईनागेट’ के बनने के दौरान निर्माता-निर्देशक राजकुमार संतोषी से कथित झगड़े ने न जाने क्या हालात पैदा किए कि ममता ने बॉलीवुड से ब्रेक ले लिया.

राजकुमार संतोषी के साथ हुए झगड़े में ममता का नाम अंडरवर्ल्ड से जुड़ने लगा था और ऐसे में फ़िल्म निर्माता उनसे कतराने लगे.

हीरोइन, 'साध्वी' और अब 'ड्रग माफ़िया का साथ' 10

कुछ समय बाद उनकी अफ़्रीका में रहने वाले एक व्यवसायी विकी गोस्वामी से शादी की ख़बरें आईं.

यह वही विकी गोस्वामी है जिनका नाम बीते हफ़्ते ठाणे में पुलिस की एक छापे के बाद सामने आया है.

ठाणे में भारी मात्रा में नशीले पदार्थों के साथ दो ड्रग माफ़ियाओं को पकड़ने के बाद एक पुलिस अधिकारी ने बयान दिया, "ये ड्रग्स अफ़्रीका से तस्करी कर भारत में लाई गई थीं और इस पूरे प्रकरण का सरगना विकी गोस्वामी है जिसकी तलाश में अमरीका और केन्या पुलिस के साथ साथ मुंबई पुलिस भी काम कर रही है."

पुलिस का कहना है कि वो ममता पर भी नज़र रख रही है.

हीरोइन, 'साध्वी' और अब 'ड्रग माफ़िया का साथ' 11

ममता ने सफ़ाई दी है कि "विकी और मैं किसी ड्रग रैकेट में शामिल नहीं हैं और यह ग़लत ख़बर है जिसे ज़्यादा तव्वजो नहीं दी जानी चाहिए."

ममता ने कहा है कि "मेरे पति को कुछ दिन पहले केन्या पुलिस ने पकड़ा था लेकिन वो किसी पारिवारिक विवाद के चलते था, न की किसी ड्रग्स मामले में."

हालांकि साल 2013 में ममता कुलकर्णी ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर और पोस्ट डालकर सबको हैरान कर दिया था जिसके मुताबिक़ वो साध्वी बन गई थीं.

इसी दौरान उन्होनें विकी गोस्वामी के ड्रग्स मामले में पकड़े जाने की पुष्टि भी की थी लेकिन अब वो इस बात से इंकार कर रही हैं.

हीरोइन, 'साध्वी' और अब 'ड्रग माफ़िया का साथ' 12

ममता के सारे बयान सोशल मीडिया पर आए हैं इसलिए ये साफ़ नहीं कि वो फ़िलहाल किस देश में हैं.

लेकिन पुलिस सूत्रों के मुताबिक़ वो अफ़्रीकी देश केन्या की राजधानी नायरोबी में रहती हैं.

ड्रग रैकेट में अपना नाम लिए जाने पर उन्होंने आपत्ति जताई है लेकिन क्या वो पुलिस की मदद को भारत आएंगी? इस बारे में वो चुप हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version