20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इक्वाडोर : भीषण भूकंप के 13 दिन बाद जिंदा निकाला आदमी

क्विटो : दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर में आए भीषण भूकंप के लगभग दो सप्ताह बाद बचावकर्मियों ने 72 वर्ष के एक व्यक्ति को जीवित निकाला है. इस व्यक्ति के जीवित निकाले जाने की घोषणा वेनेजुएला ने की है. वेनेजुएला के क्विटो स्थित दूतावास ने अपनी वेबसाइट पर कल कहा कि इक्वाडोर के दौरे पर आए […]

क्विटो : दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर में आए भीषण भूकंप के लगभग दो सप्ताह बाद बचावकर्मियों ने 72 वर्ष के एक व्यक्ति को जीवित निकाला है. इस व्यक्ति के जीवित निकाले जाने की घोषणा वेनेजुएला ने की है. वेनेजुएला के क्विटो स्थित दूतावास ने अपनी वेबसाइट पर कल कहा कि इक्वाडोर के दौरे पर आए वेनेजुएला के खोजी दल ने मैनुअल वास्केज का पता लगाया. वह 7.8 तीव्रता के भीषण भूकंप के बाद से मलबे में दबे थे. इस भूकंप में 660 लोग मारे गये थे.

दूतावास ने कहा कि खोजी दल ने पाया कि वास्केज मनाबी प्रांत में शुक्रवार को ‘आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त एक इमारत में आवाजें कर रहे थे.’ उस समय यह दल ढांचागत समस्याओं का निरीक्षण कर रहा था. बीते 16 अप्रैल को इक्वाडोर में आया यह भूकंप यहां पिछले कई दशकों का सबसे भयावह भूकंप था. इसके कारण इमारतें ढह गईं, सडकें क्षतिग्रस्त हो गईं और तट के पास अन्य अवसरंचनाओं को भारी नुकसान पहुंचा.

वास्केज को गुर्दा संबंधी समस्या और अंगूठे टूट जाने के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके शरीर में पानी की भी कमी हो गई थी और वह बेहद खोए-खोए से हैं. भूकंप के बाद इक्वाडोर ने विभिन्न देशों से सैकडों बचाव दलों, चिकित्सकों, नर्सों, दमकल कर्मियों और अन्य सहायता कर्मियों का स्वागत किया. राष्ट्रपति राफेल कोरिया ने भूकंप से प्रभावित हुए देश के पुनर्निर्माण पर आने वाले खर्च को लगभग तीन अरब डॉलर आंकते हुए इसकी अदायगी के लिए कडे आर्थिक उपायों की घोषणा की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें