Loading election data...

ब्रिटेन में अपने रॉयल एस्टेट के ऊपर ड्रोन विमानों को उड़ाने पर महारानी ने लगाई पाबंदी

लंदन : ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने संभवत: आतंकी हमलों को रोकने और शाही परिवार की निजता की हिफाजत के लिए अपने सांड्रींघम एस्टेट के ऊपर ड्रोन विमानों की उड़ान को प्रतिबंधित कर दिया है. ‘द टाइम्स’ की खबर के मुताबिक प्रतिबंध के तहत पूर्वी इंग्लैंड में उत्तरी नोरफोक स्थित एस्टेट का 20,000 एकड़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2016 6:20 PM

लंदन : ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने संभवत: आतंकी हमलों को रोकने और शाही परिवार की निजता की हिफाजत के लिए अपने सांड्रींघम एस्टेट के ऊपर ड्रोन विमानों की उड़ान को प्रतिबंधित कर दिया है. ‘द टाइम्स’ की खबर के मुताबिक प्रतिबंध के तहत पूर्वी इंग्लैंड में उत्तरी नोरफोक स्थित एस्टेट का 20,000 एकड़ का पूरा क्षेत्र शामिल है. इस तरह यह संभवत: ब्रिटेन में सबसे बड़ा क्षेत्र हो गया है जहां मानवरहित विमानों पर प्रतिबंध है.

रिमोट संचालित ड्रोन विमानों से बम या रासायनिक हथियारों का हमला किये जाने की आशंका के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है. इस कदम से एस्टेट के ऊपर से हवाई तस्वीरें लेने पर प्रतिबंध लगाने में भी मदद मिलेगी. प्रतिबंध का उल्लंघन करने वाले को 5,000 पौंड तक के जुर्माने का सामना करना पड़ेगा. हालांकि, बकिंघम पैलेस प्रवक्ता ने इस बारे में टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है.

Next Article

Exit mobile version