‘ISIS का वरिष्ठ कमांडर है सिद्धार्थ धर”

लंदन : नया जिहादी जॉन बताये जा रहे ब्रिटेन से भारतीय मूल के इस्लामिक स्टेट आतंकवादी सिद्धार्थ धर इस दुर्दांत संगठन का एक वरिष्ठ कमांडर है. मीडिया में आयी एक खबर में यह दावा किया गया है. संगठन द्वारा गुलाम बनायी गयी यजीदी किशोरी निहद बरकत के हवाले से इंडीपेंडेंट अखबार ने बताया है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 2, 2016 6:59 PM

लंदन : नया जिहादी जॉन बताये जा रहे ब्रिटेन से भारतीय मूल के इस्लामिक स्टेट आतंकवादी सिद्धार्थ धर इस दुर्दांत संगठन का एक वरिष्ठ कमांडर है. मीडिया में आयी एक खबर में यह दावा किया गया है. संगठन द्वारा गुलाम बनायी गयी यजीदी किशोरी निहद बरकत के हवाले से इंडीपेंडेंट अखबार ने बताया है कि उसे सिद्धार्थ ने अगवा कर उसकी तस्करी की थी जो अब मोसुल में है. यह स्थान संगठन का इराकी गढ़ है.

इस्लाम धर्म अपनाने वाले ब्रिटिश हिंदू और अबू रुमायसा के नाम से पहचाना जाने वाला सिद्धार्थ ब्रिटेन में पुलिस जमानत को धता बताते हुए अपनी पत्नी और छोटे बच्चों के साथ 2014 में सीरिया चला गया था. ब्रिटिश मुस्लिम टीवी को एक नये वृत्तचित्र के लिए दिये एक साक्षात्कार में बरकत ने बताया कि सिद्धार्थ उन विदेशी लड़ाकों में शामिल था जिन्होंने उसे यौन दासी बनाया था. उसने बताया, जब मुझे किरकुक के पास पकड़ा गया तब वे मुझे मोसुल से अन्य नेता के पास ले गये. उसका नाम अबू धर था. हर दिन वह मुझे कहता था कि मुझे दूसरे व्यक्ति से शादी करनी है.

अखबार के मुताबिक यह सत्यापित करना मुश्किल है कि अबू धर ही ब्रिटेन का सर्वाधिक वांछित संदिग्ध आतंकी है हालांकि वृत्तचित्र के प्रस्तुतकर्ता ने कहा कि वह इस बात को लेकर बहुत आश्वस्त हैं कि बरकत सिद्धार्थ का जिक्र कर रही है.

Next Article

Exit mobile version