”सिद्धार्थ धर” है ISIS का ”नया जिहादी जॉन”, लड़कियों को बनाता है ”यौन गुलाम”
मोसुल : आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकी सिद्धार्थ धर के कई लड़कियों को यौन गुलाम बना रखने की खबर है. इसे लोग अब नए जेहादी जॉन नाम से पहचानने लगे हैं जो आतंकी लड़कियों को प्रताड़ित भी करता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आईएस के चंगुल से भागी एक यजीदी लड़कीनिहद बरकतने खौफनाक […]
मोसुल : आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकी सिद्धार्थ धर के कई लड़कियों को यौन गुलाम बना रखने की खबर है. इसे लोग अब नए जेहादी जॉन नाम से पहचानने लगे हैं जो आतंकी लड़कियों को प्रताड़ित भी करता है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आईएस के चंगुल से भागी एक यजीदी लड़कीनिहद बरकतने खौफनाक खुलासा किया है कि सिद्धार्थ ने उसे भी गुलाम बना रखा था और वह वहां से जान बचाकर भागी है. सिद्धार्थ का परिवार मूल रूप से भारत का रहने वाला है. निहाद की माने तो सिद्धार्थ को मोसुल के वरिष्ठ कमांडर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. पहले भी खबर आई है कि वह लड़कियों का अपहरण कर उन्हें यौन गुलाम बना रहा है. 2014 में वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ सीरिया चला गया था.
नया जिहादी जॉन बताये जा रहे ब्रिटेन से भारतीय मूल के इस्लामिक स्टेट आतंकवादी सिद्धार्थ धर इस दुर्दांत संगठन का एक वरिष्ठ कमांडर है. मीडिया में आयी एक खबर में यह दावा किया गया है. संगठन द्वारा गुलाम बनायी गयी यजीदी किशोरी निहद बरकत के हवाले से इंडीपेंडेंट अखबार ने बताया है कि उसे सिद्धार्थ ने अगवा कर उसकी तस्करी की थी जो अब मोसुल में है. यह स्थान संगठन का इराकी गढ़ है.