कार्मेल (अमेरिका) : अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी के दावेदार डोनाल्ड ट्रम्प ने कथित लचर चीन नीति के लिए ओबामा प्रशासन और कांग्रेस नेतृत्व की जबर्दस्त आलोचना की और आरोप लगाया है कि कम्युनिस्ट देश अमेरिका के धन से अपना पुनर्निर्माण कर रहा है और इस प्रक्रिया में अमेरिका को नुकसान पहुंच रहा है. ट्रम्प ने कल इंडियाना के इस शहर में एक चुनावी रैली के दौरान अपने समर्थकों से कहा, ‘चीन के बारे में सोचिए, क्या आप जानते हैं कि वे हमारे ही देश को नुकसान पहुंचा रहे हैं. हमपर उनका 1800 अरब डॉलर का बकाया है, सही है ना? क्या कोई यह जानता है?
ट्रंप ने कहा, ‘इस तरह वे हमारी नौकरियां छीन रहे हैं, हमारा धन ले रहे हैं और हमपर उनका 1800 अरब डॉलर का बकाया हैं. यह तो बदले में किसी जादुई कृत्य जैसा है.’ उन्होंने कहा, ‘चीन को देखिए, हमने चीन को मजबूत बनाया है. उन्होंने हमारे देश से ढेर सारा धन ले गये हैं, वे मजबूत बने हैं.’
ट्रंप ने आगे कहा, ‘चीन के साथ व्यापार घाटे को देखिए, एक साल में 500 अरब डालर, एक साल में 500 अरब डॉलर. अब मूर्खों ने वार्ता की, मेरा मतलब है हो सकता है कि हितों के टकराव हों, मैं नहीं जानता, किस मामले में वे बेईमान होंगे, मूर्ख नहीं, जो फिर भी बुरा होगा.’
अमेरिका के वार्ताकारों पर ‘राजनीतिक लुटेरा’ होने का आरोप लगाते हुए ट्रंप ने कहा, ‘दुनिया में मुझे कई बेहतर कारोबारी लोग मिले हैं. वे हमारे लिए अविश्वसनीय समझौते करने जा रहे हैं. हम इसे उलटने जा रहे हैं. हम अपनी नौकरियां वापस लेने जा रहे हैं और आप जानते हैं कि क्या होने जा रहा है, चीन का हमारे प्रति और अधिक सम्मान बढने जा रहा है. वे हमें बेवकूफ मानते हैं.’