‘भारत में अवॉर्ड बस एक जगमगाती शाम है’

सुप्रिया सोगले मुंबई से, बीबीसी हिन्दी डॉट कॉम के लिए संजीदा फ़िल्म ‘अलीगढ़’ में दर्शकों और फ़िल्म समीक्षकों की वाह-वाही बटोरने वाले मनोज बाजपेयी को किसी भी तरह का अवॉर्ड नहीं लुभाता. उनका मनना है कि भारतीय अवॉर्ड से ना किसी फ़िल्म और ना ही किसी कलाकार को कोई फायदा पहुंचा है. अपनी आगामी फ़िल्म […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2016 11:25 AM
'भारत में अवॉर्ड बस एक जगमगाती शाम है' 7

संजीदा फ़िल्म ‘अलीगढ़’ में दर्शकों और फ़िल्म समीक्षकों की वाह-वाही बटोरने वाले मनोज बाजपेयी को किसी भी तरह का अवॉर्ड नहीं लुभाता.

उनका मनना है कि भारतीय अवॉर्ड से ना किसी फ़िल्म और ना ही किसी कलाकार को कोई फायदा पहुंचा है.

'भारत में अवॉर्ड बस एक जगमगाती शाम है' 8

अपनी आगामी फ़िल्म ‘ट्रैफिक’ के सिलसिले में बीबीसी से रूबरू हुए अभिनेता मनोज बाजपेयी का कहना था कि ऑस्कर अवार्ड से फ़िल्म और फ़िल्मकार दोनों को फायदा होता है.

ऑस्कर मिलने से फ़िल्मों को रिलीज़ मिलती है पर भारत में अवॉर्ड मात्र एक रात की जगमगाती शाम है. वही राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्रतिष्ठित इसलिए है क्योंकि ये सम्मान खुद राष्ट्रपति देते है.

उन्होंने कहा, "हमारे हिंदुस्तान के अवॉर्ड कुछ बदलते नहीं है. अवॉर्ड मिलने के बाद ना ही हमारा भाव बढ़ता है और ना ही ये हमें नई फ़िल्म दिलाते हैं."

'भारत में अवॉर्ड बस एक जगमगाती शाम है' 9

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मनोज बाजपेयी राष्ट्रीय पुरस्कार पर टिपण्णी करते हुए कहते हैं, "राष्ट्रीय पुरस्कार से भी कुछ नहीं बदलता है. मैं आपको 25 ऐसी फ़िल्मों का उदहारण दे सकता हूँ जिन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने के बावजूद रिलीज़ नहीं मिली. ऐसे कई अभिनेता हैं जिन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने के बावजूद हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री से वो गायब हो गए. वहीं अगर किसी फ़िल्म को ऑस्कर मिलता है तो उसे अच्छी रिलीज़ मिलती है. कलाकारों को काम मिलता है."

मनोज बाजपेयी अपनी आगामी फ़िल्म ‘ट्रैफिक’ में ट्रैफिक हवलदार के किरदार में दिखेंगे. लेकिन मनोज बाजपेयी को इस किरदार में ढलने के लिए मशक्कत नहीं करनी पड़ी.

'भारत में अवॉर्ड बस एक जगमगाती शाम है' 10

वे कहते हैं, "मैं कोई स्टार का बेटा तो हूँ नहीं जो बांद्रा से बाहर नहीं निकला. मैंने बेलवा गाँव से मुंबई शहर तक का सफ़र तय किया है. मैं आम लोगों के बीच रहा हूँ और ऐसे किरदारों से निजी ज़िंदगी में रूबरू हुआ हूँ."

‘ट्रैफिक’ फ़िल्म के प्रोमोशन के दौरान बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख़ खान अभिनेता मनोज बाजपेयी से मिलने आ पहुंचे.

'भारत में अवॉर्ड बस एक जगमगाती शाम है' 11

शाहरुख़ खान से अपनी दोस्ती पर टिपण्णी करते मनोज कहते हैं, "हम जब भी मिलते हैं गाली गलौच से मिलते हैं पर मीडिया की मौजूदगी के कारण हम खुलके बात नहीं कर पाए. उन्होंने इस सफ़लता के लिए बहुत कुछ खोया है और बहुत मेहनत कर इस मुकाम पर पहुंचे हैं. वो हिंदुस्तान के ऐसे नायाब सुपरस्टार हैं जिनकी पहुंच विश्वव्यापी है."

'भारत में अवॉर्ड बस एक जगमगाती शाम है' 12

राजेश पिल्लई की निर्देशित फ़िल्म ‘ट्रैफिक’ में मनोज बाजपेयी के साथ नज़र आएंगे बांग्ला फ़िल्म के सुपरस्टार प्रसेनजीत चैटर्जी, जिमी शेरगिल और दिव्या दत्ता. फ़िल्म 6 मई को रिलीज़ होगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version