तीन ग्रहों पर जीवन की संभावनाएं
खगोल-वैज्ञानिकों ने घोषणा की है कि उन्होंने तीन ऐसे ग्रह खोज निकाले हैं जिनका वातावरण धरती के सौरमंडल की तरह है. वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि इन तीन ग्रहों पर जीवन की संभावनाएं हो सकती हैं. 39 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित ये तीन ग्रह आकार में पृथ्वी और शुक्र ग्रह के समान हैं. […]
खगोल-वैज्ञानिकों ने घोषणा की है कि उन्होंने तीन ऐसे ग्रह खोज निकाले हैं जिनका वातावरण धरती के सौरमंडल की तरह है.
वैज्ञानिकों को उम्मीद है कि इन तीन ग्रहों पर जीवन की संभावनाएं हो सकती हैं.
39 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित ये तीन ग्रह आकार में पृथ्वी और शुक्र ग्रह के समान हैं. ये शोध नेचर जर्नल में प्रकाशित हुआ है.
बेल्जियम के शोधकर्ता माइकल गिलेन के मुताबिक, ”ये ग्रह शुक्र, पृथ्वी और मंगल के स्तर पर हैं. इसका मतलब ये है कि उनकी सतह पर पानी तरल अवस्था में हो सकता है और जीवन की संभावना भी है.”
माइकल गिलेन के अनुसार, ”अधिक रोचक बात ये है कि ये ग्रह मौजूदा तकनीक से अपनी वायुमंडलीय बनावट के अध्ययन के लिए उपयुक्त हैं. इसका मतलब ये है कि हम इन ग्रहों का वाकई अध्ययन कर सकते हैं और वहां जीवन की संभावना तलाश सकते हैं.”
समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, इस शोध से जुड़े मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलोजी (एमआईटी) के वैज्ञानिक जुलियन डे विट का कहना है, ”ये ग्रह बहुत करीब हैं. ये खलोग विज्ञान के लिए जैकपॉट की तरह हैं.”
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)