प्रीमियर लीग में लेस्टर ने रचा इतिहास

लेस्टर सिटी ने दुनिया की प्रतिष्ठित क्लब फ़ुटबॉल प्रतियोगिता इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) का खिताब जीत कर इतिहास बना लिया है. ईपीएल में लेस्टर सिटी के 132 साल के इतिहास में यह टीम की पहली जीत है. सोमवार को चेल्सी और टॉटेनहम के बीच 2-2 से मैच ड्रा होने के बाद लेस्टर के पक्ष में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2016 11:37 AM
undefined
प्रीमियर लीग में लेस्टर ने रचा इतिहास 4

लेस्टर सिटी ने दुनिया की प्रतिष्ठित क्लब फ़ुटबॉल प्रतियोगिता इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) का खिताब जीत कर इतिहास बना लिया है.

ईपीएल में लेस्टर सिटी के 132 साल के इतिहास में यह टीम की पहली जीत है.

सोमवार को चेल्सी और टॉटेनहम के बीच 2-2 से मैच ड्रा होने के बाद लेस्टर के पक्ष में ख़िताब आ गया.

प्रीमियर लीग में लेस्टर ने रचा इतिहास 5

पिछले सत्र में तो एक बार ऐसा लगा था कि कहीं लेस्टर सिटी प्रीमियर लीग से बाहर न हो जाए.

लेकिन इस बार प्रीमियर लीग में उसे केवल तीन मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है.

लेस्टर सिटी के करीबी प्रतिद्वंद्वी टॉटेनहम, आर्सेनल, मैनचेस्टर सिटी, मैनचेस्टर यूनाइटेड और पिछले साल के चैम्पियन चेल्सी उसके आगे टिक नहीं पाए.

लेस्टर सिटी, एवर्टन और इंग्लैंड के पूर्व स्ट्राइकर गैरी लिनेकर ने इस जीत को ‘अपने जीवन की सबसे चकित कर देनी वाली जीत’ बताया है.

रविवार को मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ लेस्टर सिटी का मैच 1-1 से ड्रा हो गया था. अब टॉटेनहम को लेस्टर को हराकर खिताब जीतने की के लिए लीग के बाकी बचे सभी तीन मैच को जीतने की जरूरत थी.

प्रीमियर लीग में लेस्टर ने रचा इतिहास 6

लेकिन लंदन में चेल्सी से 2-2 से मैच ड्रॉ होने के बाद खिताब जीतने की उनकी उम्मीद भी ख़त्म हो गई.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version