13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिका चुनाव : कैसिच के नाम वापसी के बाद डोनाल्ड ट्रंप की उम्मीदवारी पक्की

वाशिंगटन : ओहायो के गवर्नर जॉन कैसिच ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने की अपनी दावेदारी वापस ले ली है और इसके बाद अब इस दौड में केवल डोनाल्ड ट्रंप बचे हैं जो अमेरिका में आठ नवंबर को होने वाले आम चुनावों में अब पार्टी के संभावित उम्मीदवार हैं. कैसिच ने ओहायो […]

वाशिंगटन : ओहायो के गवर्नर जॉन कैसिच ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने की अपनी दावेदारी वापस ले ली है और इसके बाद अब इस दौड में केवल डोनाल्ड ट्रंप बचे हैं जो अमेरिका में आठ नवंबर को होने वाले आम चुनावों में अब पार्टी के संभावित उम्मीदवार हैं. कैसिच ने ओहायो में अपने समर्थकों से कहा, ‘मैं अपनी मुहिम यहीं रोक रहा हूं, मेरे मन में फिर से यह विश्वास, गहरा विश्वास है कि ईश्वर मुझे आगे की राह दिखाएगा और मेरे जीवन के मकसद को पूरा करेगा.’ रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने की होड से अपना नाम वापस लेने वाले 16 दावेदारों में से कैसिच ने सबसे अंत में दावेदारी वापस ली है. वह ओहायो के लोकप्रिय गवर्नर हैं जो दो कार्यकाल से इस पद पर हैं लेकिन उनकी राष्ट्रपति पद की मुहिम कुछ खास नहीं रही. वह केवल ओहायो में जीत प्राप्त कर पाए और उन्हें अब तक 40 राज्यों में आयोजित प्राइमरी चुनावों और कॉकस में करीब 150 डेलीगेट का समर्थन मिला.

ट्रंप ने कहा, यह अच्छा है और दिलचस्प भी

भावुक कैसिच ने कहा, ‘हमारे देश के लोगों ने मुझे बदला है. वे अपने जीवन की कहानियों से मेरे जीवन में परिवर्तन लाए है.’ अपने अन्य रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वियों के विपरीत कैसिच ने सकारात्मक मुहिम चलाई लेकिन वे ट्रंप की गति को धीमा करने के लिए पर्याप्त समर्थन नहीं जुटा पाए. कैसिच के प्रचार मुहिम रोकने की खबर आने के बाद ट्रंप ने टाइम मैगजीन को दिये एक साक्षात्कार में कहा, ‘यह अच्छा है. यह अच्छी बात है. यह दिलचस्प है. यह बहुत दिलचस्प है.’ ट्रंप ने हैरानी जताते हुए कहा, ‘तो कैसिच नाम वापस ले रहे हैं. यह बडी बात है. मुझे नहीं लगा था कि यह होगा.’

रिपब्लिकन उम्मीदवारों की दौड़ में एकमात्र दावेदार है ट्रंप

रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने की दौड में ट्रंप एकमात्र दावेदार बचे हैं तो अब ऐसे में जुलाई में क्लीवलैंड में होने वाले कन्वेंशन को केवल औपचारिकता समझा जा रहा है. टेक्सास के सीनेटर टेड क्रूज ने इंडियाना प्राइमरी में हार मिलने के बाद रिपब्लिकन उम्मीदवार बनने की अपनी मुहिम मंगलवार को रोक दी थी कैसिच ने अपने बयान में देश की सफलता के लिए आर्थिक विकास को आवश्यक बताते हुए कहा, ‘आर्थिक विकास लोगों को जीवन में उनकी कई उम्मीदों एवं सपनों को साकार करने का अवसर देता है और बिना रोजगार के परिवार कमजोर हो जाता है, समुदाय कमजोर हो जाता है, पडोसी कमजोर हो जाते हैं, देश को नुकसान होता है और हमारा देश संघर्ष करता है.’ उन्होंने कहा कि अगर सरकारी अधिकारी चुनाव को नजरअंदाज करके अपना काम करते रहें और पुन: नहीं चुने जाने या आलोचना के डर को पीछे छोड दें तो आर्थिक विकास को हासिल किया जा सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें