कनाडा के जंगलों में आग, इमरजेंसी घोषित

कनाडा के अलबर्टा प्रांत में जंगलों में लगी आग को देखते हुए आपातकाल घोषित कर दिया गया है. जंगलों में आग लगने से फ़ोर्ट मैकमर्रे शहर के 88 हज़ार बाशिंदों को शहर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है. अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि ये आग शहर के अधिकांश भाग को तबाह कर सकती […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 5, 2016 9:47 AM
undefined
कनाडा के जंगलों में आग, इमरजेंसी घोषित 6

कनाडा के अलबर्टा प्रांत में जंगलों में लगी आग को देखते हुए आपातकाल घोषित कर दिया गया है.

जंगलों में आग लगने से फ़ोर्ट मैकमर्रे शहर के 88 हज़ार बाशिंदों को शहर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाना पड़ा है.

कनाडा के जंगलों में आग, इमरजेंसी घोषित 7

अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि ये आग शहर के अधिकांश भाग को तबाह कर सकती है और अगले 24 घंटे बेहद संवेदनशील है.

रविवार को लगी आग बड़ी तेज़ी से फैल रही है और इसने अब तक फ़ोर्ट मैकमर्रे की एक हज़ार छह सौ इमारतों को नुक़सान पहुंचाया है.

अलबर्टा के इतिहास में इतने बड़े पैमाने पर शहर खाली होने की ये पहली घटना है.

कनाडा के जंगलों में आग, इमरजेंसी घोषित 8

आस-पास की तेल कंपनियां तेल के उत्पादन में कटौती करने को मजबूर हो गई हैं.

अलबर्टा स्थित कई तेल कंपनियों को अपनी कुछ पाइपलाइन्स बंद करनी पड़ी हैं.

कनाडा के जंगलों में आग, इमरजेंसी घोषित 9

अब तक आग से किसी के भी हताहत होने की ख़बर नहीं है.

अधिकारियों के मुताबिक आग 10 हज़ार हेक्टेयर से ज़्यादा हिस्से में फैली है और 100 दमकलकर्मी इसे बुझाने में लगे हैं.

कनाडा के जंगलों में आग, इमरजेंसी घोषित 10

दमकल विभाग कर्मियों के मुताबिक तेज़ हवाएं और बढ़ते तापमान के कारण आग को फैलने में मदद मिल रही है.

प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडेव ने कहा है कि ज़रूरत पड़ने पर सैन्य विमान को भी मदद के लिए भेजा जाएगा.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version