राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी से हटे टेड क्रूज़
टेड क्रूज़ अमरीका में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल करने की दौड़ से हट गए हैं. इंडियाना प्राइमरी में डोनाल्ड ट्रंप के हाथों हार का सामना करने के बाद टेड क्रूज़ ने इस रेस से हटने की घोषणा कर दी है. न्यूयॉर्क के बिज़नेसमैन डोनाल्ड ट्रंप का रिपब्लिकन पार्टी की […]
टेड क्रूज़ अमरीका में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल करने की दौड़ से हट गए हैं.
इंडियाना प्राइमरी में डोनाल्ड ट्रंप के हाथों हार का सामना करने के बाद टेड क्रूज़ ने इस रेस से हटने की घोषणा कर दी है.
न्यूयॉर्क के बिज़नेसमैन डोनाल्ड ट्रंप का रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी मिलना अब लगभग तय माना जा रहा है.
हालांकि वो अपनी ही पार्टी में कम लोकप्रिय हैं.
इससे पहले क्रूज़ ने ट्रंप का झूठा बताते हुए कहा था कि वो राष्ट्रपति बनने लायक नहीं हैं
जैसे ही इंडियाना में नतीजे सामने आने लगे क्रूज़ के सलाहकारों ने कहा कि ट्रंप को उम्मीदवारी की रेस में आगे बढ़ने से रोकने के लिए उन्होंने इंडियाना से उम्मीद लगाई थी. लेकिन वोटरों ने अलग रास्ता चुना.
क्रूज़ ने बताया कि वो भारी मन से लेकिन देश के भविष्य को लेकर सकारात्मक सोच के साथ अपने प्रचार को यहीं रोक रहे हैं
मंगलवार को क्रूज़ और ट्रंप के बीच ज़ुबानी जंग और तीखी हो गई थी जब क्रूज़ ने ट्रंप को पूरी तरह से नीतिहीन और झूठा कहा था.
ट्रंप ने जवाब में कहा था कि टेड क्रूज़ अपने नाकाम अभियान को बचाने के लिए एक हताश उम्मीदवार के तौर पर आखिरी कोशिश कर रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)