13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुस्लिमों पर प्रतिबंध की बात पर कायम हैं ट्रंप, हिलेरी ने की आलोचना

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने मुस्लिमों का अमेरिका में प्रवेश प्रतिबंधित करने और अवैध प्रवासियों को देश से बाहर निकालने का अपना रुख दोहराया है. इन चुनावों में ट्रंप की प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन के प्रचार अभियान ने तत्काल ही ट्रंप की आलोचना करते […]

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनावों में रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने मुस्लिमों का अमेरिका में प्रवेश प्रतिबंधित करने और अवैध प्रवासियों को देश से बाहर निकालने का अपना रुख दोहराया है. इन चुनावों में ट्रंप की प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन के प्रचार अभियान ने तत्काल ही ट्रंप की आलोचना करते हुए कहा कि पूर्व विदेश मंत्री (हिलेरी क्लिंटन) अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में उनकी इस विभाजनकारी और खतरनाक दिशा को बर्दाश्त नहीं करेंगी. रिपब्लिकन पार्टी के संभावित उम्मीदवार बनने के एक दिन बाद ही ट्रंप ने प्राइमरी चुनाव के दौर में दिये गये विवादास्पद भाषण को वापस लेने से इंकार कर दिया.

सीएनएन के साथ साक्षात्कार में, ट्रंप ने मुस्लिमों का अमेरिका में प्रवेश अस्थायी तौर पर प्रतिबंधित करने वाला बयान वापस नहीं लिया. इसी के साथ, उन्होंने कहा कि वह आतंकवाद के खिलाफ लडाई लडने में मुस्लिम देशों के साथ मिलकर काम करेंगे. लेकिन ट्रंप ने यह तर्क भी दिया कि इसकी जिम्मेदारी पहले उन देशों पर है. एक दृढ रुख अख्तियार करते हुए ट्रंप ने कहा कि वह इससे उन्हें खुद को नुकसान भी पहुंचे, तो भी वह इसकी परवाह नहीं करते.

उन्होंने एमएसएनबीसी को एक अन्य साक्षात्कार में बताया, ‘जब मैं यह करता हूं तो मैं सही चीज करता हूं. और फिर चाहे वह मुस्लिम हो या कोई और. मेरा मतलब है कि मुझे सही चीज करनी है और मुझे इसी तरह से मार्गदर्शन मिला है.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे स्वाभाविक समझ से मार्गदर्शन मिला है कि क्या सही है. आप देखिए कि हो क्या रहा है. हमें सावधान रहना होगा. मेरा मतलब है कि हम हजारों लोगों को अपने देश में आने दे रहे हैं. हजारों लोग देश भर में आकर बस रहे हैं और वास्तव में कोई नहीं जानता कि वे लोग हैं कौन. अधिकतर मामलों में उनके पास दस्तावेज भी नहीं हैं. और पता नहीं हम क्या कर रहे हैं?’

‘बेलगाम’ ट्रंप को देश की कमान सौंपने का जोखिम नहीं ले सकता अमेरिका: हिलेरी

डोनाल्ड ट्रंप पर सीधा हमला बोलते हुए डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवारी की प्रबल दावेदार हिलेरी क्लिंटन ने उन्हें ‘बेलगाम’ बताते हुए कहा है कि देश उनके साथ जोखिम नहीं ले सकता. हिलेरी ने एक बडी टीवी साक्षात्कार में सीएनएन को बताया, ‘मुझे नहीं लगता कि हम डोनाल्ड ट्रंप जैसे बेलगाम व्यक्ति के हाथ में देश की कमान सौंपने का जोखिम ले सकते हैं.’ हिलेरी ने कहा, ‘डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि दूसरे देशों द्वारा परमाणु हथियार हासिल करना सही है. मुझे लगता है कि यह बेहद खतरनाक है.

उन्होंने कहा है कि वेतन बहुत ज्यादा हैं, मुझे लगता है कि हमें अमेरिकी जनता के लिए न्यूनतम वेतन में वृद्धि करनी चाहिए ताकि वेतन बढें.’ एक सवाल के जवाब में हिलेरी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जब वह कहते हैं कि महिलाओं को गर्भपात कराने पर दंड दिया जाना चाहिए, तो यह मेरी समझ से परे लगता है. मुझे लगता है कि अधिकतर महिलाएं इस बात को समझ सकती हैं.’ हिलेरी ने कहा, ‘‘वह बेलगाम हैं. वह एक ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्होंने बहुत सी बातें कही हैं और मुझे यकीन है कि वह लीपा-पोती करेंगे, उनके सलाहकार लीपा-पोती करेंगे लेकिन वह तो पहले ही यह सब कह चुके हैं.’

मैं राष्ट्रपति बनने के अभियान पर हूं, ट्रंप के खिलाफ नहीं : हिलेरी

हिलेरी ने कहा, ‘जलवायु परिवर्तन को चीनी हौव्वा बताते हैं और मैं समझती हूं कि यह एक यथार्थ है. हमें इससे निपटने के लिए दुनिया को एकसाथ लेकर आना होगा. आप एक लंबी सूची देख सकते हैं, जिसमें उन्होंने कुछ चीजों को उपर-नीचे करने की कोशिश की है लेकिन मुझे लगता है कि यह एक जोखिम है. मुझे लगता है कि वह एक बेकाबू तोप हैं और बेकाबू तोप गलत दिशा में गोले दाग सकती हैं.’

हिलेरी ने कहा कि वह देश की राष्ट्रपति बनने के लिए अपना अभियान चला रही हैं, ट्रंप के खिलाफ नहीं. उन्होंने कहा, ‘मैं उनके खिलाफ दौड में नहीं हूं. मैं अपना खुद का अभियान चला रही हूं. मैं राष्ट्रपति बनने की, अर्थव्यवस्था को संभालने की, इसे दोबारा कारगर बनाने की, लोगों के आगे बढने में पेश आ रही सभी बाधाओं को पार करने की दौड में हूं. इस अभियान में मेरा मिशन बिल्कुल स्प्ष्ट है.’ इससे एक ही दिन पहले ट्रंप ने एनएएफटीए व्यापार संधि करने के लिए हिलेरी के पति एवं पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन की आलोचना की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें