Loading election data...

उत्तराखंड मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

राष्ट्रपति शासन को लेकर विवादों से घिरे उत्तराखंड में विधानसभा में शक्ति परीक्षण के मसले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज होगी. इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने अटॉर्नी जनरल से पूछा था कि कोर्ट की निगरानी में शक्ति परीक्षण क्यों नहीं हो सकता है? कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2016 9:59 AM
undefined
उत्तराखंड मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 8

राष्ट्रपति शासन को लेकर विवादों से घिरे उत्तराखंड में विधानसभा में शक्ति परीक्षण के मसले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज होगी.

इससे पहले, सुप्रीम कोर्ट ने अटॉर्नी जनरल से पूछा था कि कोर्ट की निगरानी में शक्ति परीक्षण क्यों नहीं हो सकता है?

उत्तराखंड मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 9

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी के नेता शुक्रवार को जंतर-मंतर से संसद भवन तक मार्च करेंगे.

कांग्रेस ने पहले उत्तराखंड और अरुणाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकारों को सत्ता से बाहर करने की कथित साजिशों के विरोध में ‘लोकतंत्र बचाओ’ विरोध मार्च की योजना बनाई थी, लेेकिन अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर से जुड़े ताज़ा रिश्वत मामले की वजह से पार्टी इस मार्च के ज़रिए सरकार के ख़िलाफ़ आक्रामक रुख़ अख़्तियार कर सकती है.

उत्तराखंड मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 10

उत्तर कोरिया की सत्ताधारी वर्कर्स पार्टी का बीते 36 सालों में पहला पूर्ण महासम्मेलन आज से राजधानी प्योंगयोंग में शुरू हो रहा है. पहले दिन शासक किम जोंग उन का भाषण ही मुख्य आकर्षण रहने की संभावना है. इस महासम्मेलन के लिए राजधानी में ख़ास तैयारियां की गई हैं.

उत्तराखंड मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 11

ब्राज़ील में राष्ट्रपति ज़ील्मा रूसैफ़ पर महाभियोग चलाने की समिति आज इस बात पर मतदान करेगी कि अगले सप्ताह राष्ट्रपति के ख़िलाफ़ मुक़दमा शुरू किया जाए या नहीं. राष्ट्रपति ज़ील्मा रूसैफ़ भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरी हैं.

उत्तराखंड मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 12

सीरिया के बड़े शहर अलेप्पो में 48 घंटे के संघर्षविराम का आज दूसरा दिन है. इसी बीच तुर्क़ी की सीमा के नज़दीक एक राहत कैंप पर हुए हमले में तीस लोग मारे गए हैं. उत्तरी सीरिया में हाल के दिनों में हिंसा बढ़ी है. सीरिया के हालातों पर भी हमारी नज़र बनी रहेगी.

उत्तराखंड मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 13

मध्य प्रदेश के उज्जैन में चल रहे सिंहस्थ महाकुंभ में गुरुवार को आई तेज़ आंधी और बारिश से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई है. उज्जैन के हालातों से भी हम आपको रूबरू कराते रहेंगे.

उत्तराखंड मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 14

कनाडा में फैल रही भीषण जंगल की आग के बारे में भी हम आपको अपडेट करेंगे. तेज़ी से फैल रही भीषण आगों के कारण क़रीब एक लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version