ज़ील्मा रूसेफ़ से ख़ास बातचीत
ब्राज़ील की राष्ट्रपति ज़ील्मा रूसेफ़ ने बीबीसी के साथ एक ख़ास बातचीत में कहा है कि वो निलंबित होने के बाद भी अपनी लड़ाई जारी रखेंगी. महाभियोग का सामना कर रहीं ज़ील्मा को अगले सप्ताह निलंबित किया जा सकता है. उनपर अवैध रूप से देश के घाटे को कम दिखाने की कोशिश करने का आरोप […]
ब्राज़ील की राष्ट्रपति ज़ील्मा रूसेफ़ ने बीबीसी के साथ एक ख़ास बातचीत में कहा है कि वो निलंबित होने के बाद भी अपनी लड़ाई जारी रखेंगी.
महाभियोग का सामना कर रहीं ज़ील्मा को अगले सप्ताह निलंबित किया जा सकता है. उनपर अवैध रूप से देश के घाटे को कम दिखाने की कोशिश करने का आरोप है जिससे वो इनकार करती हैं.