छत्तीसगढ़ के बलरामपुर-रामानुजगंज ज़िले में एक बस दुर्घटना में 13 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में कई यात्री गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
पुलिस ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका से इंकार नहीं किया है.
ज़िले के पुलिस अधीक्षक सदानंद कुमार के अनुसार, "महेंद्रा ट्रैवल्स की यह बस झारखंड के गढ़वा से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के लिये रवाना हुई थी, जो रात साढ़े दस बजे के आसपास दलधोवा इलाके के पास असंतुलित होकर एक नाले में गिर गई."
सदानंद कुमार के मुताबिक आरंभिक तौर पर जो जानकारियां मिली हैं, उसके अनुसार बस की रफ़्तार काफी तेज़ थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई.
बस में कुल 63 लोग सवार थे, जिसमें गंभीर रुप से घायल 16 लोगों को बेहतर इलाज के लिये सरगुजा और बिलासपुर रवाना किया गया है.
इसके अलावा 22 लोगों को बलरामपुर के ज़िला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बलरामपुर ज़िला अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि घायलों में से कई की हालत बेहद चिंताजनक है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)