पाकिस्तान में आठ तालिबानी आतंकवादी मारे गए
लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आतंकवादियों के एक ठिकाने पर कानून प्रवर्तन एजेंसियों की छापेमारी में आठ तालिबान आतंकवादी मारे गए हैं. पंजाब पुलिस के आतंकवाद निरोधी विभाग :सीटीडी: ने बताया कि उसे लाहौर से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित शेखुपुरा जिले के होएका गांव में करीब 12 आतंकवादियों के मौजूद होने की […]
लाहौर : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आतंकवादियों के एक ठिकाने पर कानून प्रवर्तन एजेंसियों की छापेमारी में आठ तालिबान आतंकवादी मारे गए हैं. पंजाब पुलिस के आतंकवाद निरोधी विभाग :सीटीडी: ने बताया कि उसे लाहौर से करीब 50 किलोमीटर दूर स्थित शेखुपुरा जिले के होएका गांव में करीब 12 आतंकवादियों के मौजूद होने की कल सूचना मिली थी. सीटीडी ने कहा, ‘पुलिस बल ने घर को घेर लिया और आतंकवादियों से आत्मसमर्पण करने को कहा. आतंकवादियों ने आत्मसमर्पण करने के बजाए पुलिस बल पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं.
पुलिस कर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए गोलीबारी की और इसके परिणामस्वरुप आठ आतंकवादी मारे गये जबकि चार वहां से भागने में सफल रहे.’ आतंकवादियों के ठिकाने से कलाश्निकोव, डेटोनेटर, पिस्तौलें, करीब छह किलोग्राम विस्फोटक सामग्री और छह मोटरसाइकिलें बरामद की गईं. सीटीडी ने बताया कि इन आतंकवादियों का संबंध तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से था और वे प्रांत में कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अधिकारियों पर हमला करने की योजना बना रहे थे.