जानिए कब उत्तर कोरिया करेगा परमाणु हथियारों का उपयोग
प्योंगयांग : उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने कहा है कि उनका देश खतरे की स्थिति में ही परमाणु हथियारों का उपयोग करेगा. सत्तारुढ दल की कांग्रेस की बैठक में किम जोंग उन ने कहा कि उनका देश अपने परमाणु हथियारों का उपयोग तब ही करेगा जब उसकी संप्रभुता को किसी अन्य परमाणु […]
प्योंगयांग : उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने कहा है कि उनका देश खतरे की स्थिति में ही परमाणु हथियारों का उपयोग करेगा. सत्तारुढ दल की कांग्रेस की बैठक में किम जोंग उन ने कहा कि उनका देश अपने परमाणु हथियारों का उपयोग तब ही करेगा जब उसकी संप्रभुता को किसी अन्य परमाणु संपन्न देश से खतरा होगा.
सरकारी मीडिया की आज की खबर के अनुसार, किम ने यह भी वादा किया कि उत्तर कोरिया अप्रसार की नीति का पालन करेगा और प्योंगयांग उन देशों के साथ संबंधों में सुधार और रिश्ते सामान्य करना चाहता है जिनके साथ पूर्व में उसकी ‘‘शत्रुता” रही है. उन की यह टिप्पणी उस रिपोर्ट में आई है जो 1980 के बाद से वर्कर्स पार्टी की पहली कांग्रेस के दूसरे दिन यानि कल दी गई.
उत्तर कोरिया के परमाणु शस्त्र कार्यक्रम का बचाव करते हुए किम ने शुक्रवार को बैठक का उद्घाटन किया और छह जनवरी के इस परीक्षण को रोमांचक तथा शानदार बताते हुए उसकी तारीफ की, जिसके बारे में प्योंगयांग का दावा है कि वह एक शक्तिशाली हाइड्रोजन बम परीक्षण था.