चीन : भीषण भूस्खलन में दबा पनबिजली परियोजना स्थल, 41 लापता

बीजिंग : चीन के दक्षिणपूर्वी फुजियान प्रांत मेंआज भीषण भूस्खलन में एक पनबिजली स्टेशन का निर्माण स्थल और इसके कार्यालय की इमारत दब गये. जिसमें कम से कम 41 व्यक्ति लापता हो गये, जबकि सात अन्य घायल हैं. टैनिंग काउंटी में भूस्खलन में पनबिजली स्टेशन का एक निर्माण स्थल का अस्थायी शेड दब गया और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2016 3:10 PM

बीजिंग : चीन के दक्षिणपूर्वी फुजियान प्रांत मेंआज भीषण भूस्खलन में एक पनबिजली स्टेशन का निर्माण स्थल और इसके कार्यालय की इमारत दब गये. जिसमें कम से कम 41 व्यक्ति लापता हो गये, जबकि सात अन्य घायल हैं.

टैनिंग काउंटी में भूस्खलन में पनबिजली स्टेशन का एक निर्माण स्थल का अस्थायी शेड दब गया और उसके कार्यालयों को नुकसान पहुंचा. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, भूस्खलन में 41 लोग लापता हैं और सात अन्य घायल हुए हैं.

सरकारी टेलीविजन ने जिंदा लोगों को बचाने के लिए बचाव कार्य करते सैकड़ों कर्मियों का फुटेज दिखाया. शनिवार से 24 घंटे में 191.6 मिलीमीटर भारी बारिश हुई जिससे भूस्खलन हुआ. स्थानीय पर्यटन प्रशासन ने सभी भ्रमण स्थलों को बंद करने का आदेश दिया है. इस पहाड़ी काउंटी में आसपास झीलें और खूबसूरत नजारे हैं.

चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने फुजियान स्थानीय सरकार और संबंधित विभागों को मलबे में फंसे लोगों को निकालने के प्रयास करने का आदेश दिया है. उन्होंने भूस्खलन में दबे और लापता लोगों की तलाश के लिए हरसंभव प्रयास करने को कहा और घायलों के उचित इलाज पर जोर दिया.

Next Article

Exit mobile version