अफगानिस्तान : वाहनों की भिड़ंत में 73 की मौत

गजनी (अफगानिस्तान) : पूर्वी अफगानिस्तान मेंरविवारको दो बसों और एक तेल के टैंकर में भिड़ंत के बाद आग लग गयी. जिसमें कम से 73 लोग मारे गये हैं. युद्ध प्रभावित देश में यह सबसे भीषण हादसों में से एक है. अफगानिस्तान की राजधानी के पास गंजनी प्रांत में हुई दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों सहित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 8, 2016 5:55 PM

गजनी (अफगानिस्तान) : पूर्वी अफगानिस्तान मेंरविवारको दो बसों और एक तेल के टैंकर में भिड़ंत के बाद आग लग गयी. जिसमें कम से 73 लोग मारे गये हैं. युद्ध प्रभावित देश में यह सबसे भीषण हादसों में से एक है.

अफगानिस्तान की राजधानी के पास गंजनी प्रांत में हुई दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों सहित कई लोग जल कर मर गये. जिनकी पहचान नहीं हो पायी.वहीं दजर्नों जख्मी हैं. गजनी तालिबान से बुरी तरह से प्रभावित इलाकों में से एक है. मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल काउसी ने एएफपी को बताया कि मरने वालों की संख्या 73 हो गयी है, जिनमें से ज्यादतर बुरी तरह से जल गये हैं. उन्होंने बताया कि मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

जख्मी हुए कई लोगों को कंधार शहर और गजनी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. इस्माइल ने अन्य अधिकारियों की तुलना में काफी बढ़ा हुआ आंकड़ा बताया है. गजनी के प्रवक्ता मोहम्मद अमान हामिमी ने इससे पहले सात हताहतों के बारे में बताया था लेकिन उनके खुद के प्रवक्ता ने मृतकों की संख्या 50 बताई थी. अफगानिस्तान में दुनिया की सबसे खतरनाक सड़कें हैं और घातक दुर्घटनाएं होना सामान्य हैं.

Next Article

Exit mobile version