Loading election data...

चीन में भूस्खलन, 10 की मौत, 31 अब भी लापता

बीजिंग : चीन में हुए भारी भूस्खलन ने दक्षिणपूर्वी प्रांत फुजियान स्थित हाइड्रोपावर स्टेशन के निर्माण स्थल को अपनी चपेट में ले लिया है, जिसके कारण कम से कम 10 लोग मारे गये हैं और 31 अन्य अब भी लापता हैं. बचाये गये 13 लोगों को अस्पताल में भरती कराया गया है और इनमें से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2016 12:12 PM

बीजिंग : चीन में हुए भारी भूस्खलन ने दक्षिणपूर्वी प्रांत फुजियान स्थित हाइड्रोपावर स्टेशन के निर्माण स्थल को अपनी चपेट में ले लिया है, जिसके कारण कम से कम 10 लोग मारे गये हैं और 31 अन्य अब भी लापता हैं. बचाये गये 13 लोगों को अस्पताल में भरती कराया गया है और इनमें से तीन लोगों की हालत गंभीर है.लापता 31 लोगों की तलाश जारी है.

10 शव बरामद

यह भूस्खलन कल तेनिंग काउंटी में हुआ. यहां लगभग एक लाख घन मीटर मिट्टी और चट्टानें पहाडी पर से खिसक गई थीं. इस भूस्खलन के कारण विस्थापित मिट्टी ने हाइड्रोपावर के निर्माण स्थल को लगभग पूरी तरह से ढक लिया और इसके कार्यालयों को नष्ट कर दिया.मिट्टी के ढेर में से 10 शवों को बरामद किया गया है. शवों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है.

घटना के वक्त सो रहे थे वर्कर

अपने कार्य शिविर में तीन अन्य लोगों के साथ एक खंभे के नीचे छिपकर भूस्खलन में बचे देंग चुन्वू ने कहा, ‘‘जिस समय पहाड तेजी से हिलने लगे, हम सोए हुए थे. इससे पहले कि हमें पता लग पाता, हमारे कमरे में मिट्टी और रेत आने लग गयी. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिन से लगातार बारिश हो रही है और मैंने नहीं सोचा था कि यह इतनी बड़ी बात है. निर्माणाधीन स्थल चितान हाइड्रोपावर स्टेशन का ही विस्तार है, जिसे हुदियान फक्सिन एनर्जी लिमिटेड कंपनी से मान्यता प्राप्त है

.भारी बारिश की वजह से हादसा

हाइड्रोपावर संयंत्र के निर्माण की शुरुआत नवंबर 2015 में हुई थी और इसके अगस्त 2017 से संचालित होने की संभावना है. बचावकर्मी भूस्खलन वाले स्थान तक पहुंचने के लिए सड़कों की सफाई में जुटे हैं. मलबे में जीवित बचे लोगों का पता लगाने के लिए खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही है. रिपोर्ट में कहा गया कि दर्जनों खनिक मलबे की खुदाई कर रहे हैं. मलबे में से निकल सकने वाले किसी भी व्यक्ति को तत्काल राहत पहुंचाने के लिए दर्जनों एंबुलैंस और सैन्य वाहन तैयार खडे हैं. रुक-रुककर हो रही बारिश ने राहत के प्रयासों को जटिल बना दिया है. अधिकारियों ने कहा कि तेनिंग में बारिश इस साल ऐतिहासिक औसत से 35 प्रतिशत ज्यादा रही है. पिछले 24 घंटे में, तेनिंग में 215.7 मिमी बारिश हुई है, जिसके बाद भूस्खलन हुआ.

Next Article

Exit mobile version