अमेरिकी प्रौद्योगिकी कंपनी नेकेड लैब ने एक 3डी स्कैनर तैयार किया है, जो शरीर की 3डी स्कैनिंग करेगा. यह आइने की तरह दिखता है. इसमें इंटेल का प्रोसेसर लगा है, जो इसकी क्षमता को काफी बढ़ा देता है. अकसर लोगों को शरीर में वसा की स्थिति का पता नहीं चल पाता है.
इससे उन्हें यह जानकारी नहीं मिल पाती है कि एक्सरसाइज करने का कोई फायदा हो भी रहा है या नहीं. यह शरीर की स्कैनिंग करने के बाद शरीर में वसा की माप कर आपको बतायेगा कि जिम में पसीना बहाना आपके लिए कितना फायदेमंद रहा है. इस 3डी फिटनेट ट्रैकर को बनाने का उद्देश्य उन लोगों को प्रेरित करना है, जो ठोस परिणाम हासिल करने के लिए जिम के चक्कर लगाते हैं, लेकिन फायदा नहीं दिखने के कारण जिम जाना छोड़ देते हैं. असल में एक्सरसाइज करने से शरीर में जमा वसा में बदलाव आता है, जो सामान्य आंखों से देखने पर पता नहीं चलता.
इसी बदलाव को यह मशीन पहचानती है. इसमें स्कैनर के सामने वजन मापनेवाली मशीन में रोटेटर लगा होता है. स्कैनर के सामने मशीन पर खड़ा होते ही यह रोटेट होता है और पूरे शरीर को स्कैन करके उसका 3डी मॉडल और उससे संबंधित डाटा स्मार्टफोन में पहुंचा देता है. इसकी कीमत करीब 33 हजार है. अभी यह सिर्फ अमेरिका में बिक रहा है. जल्द ही अन्य जगहों पर भी यह उपलब्ध हो सकेगा.