मधुमेह के सटीक इलाज की उम्मीद बढ़ी

मैड जीन का कमाल शिकागो स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ इलीनॉय के सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग के प्रमुख प्रभाकर का कहना है कि जब यह जीन सही ढंग से काम नहीं करता है कि तो रक्त में इंसुलीन नहीं पहुंचती, जिससे रक्त में शर्करा की मात्र को नियंत्रित नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2014 7:44 AM

मैड जीन का कमाल

शिकागो स्थित यूनिवर्सिटी ऑफ इलीनॉय के सूक्ष्म जीव विज्ञान विभाग के प्रमुख प्रभाकर का कहना है कि जब यह जीन सही ढंग से काम नहीं करता है कि तो रक्त में इंसुलीन नहीं पहुंचती, जिससे रक्त में शर्करा की मात्र को नियंत्रित नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि पहले यह तय था कि जिन लोगों को उच्च रक्त ग्लूकोज तथा इंसुलीन के स्राव की समस्या थी, वे टाइप 2 मधुमेह की श्रेणी में आते हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं था कि बीमारी के लक्षणों को लेकर किस तरह का परिवर्तन होता है.

भारतीय मूल के एक शोधकर्ता के नेतृत्व वाले दल ने चूहों में एक ऐसे जीन का पता लगाया है जिसकी मदद से टाइप 2 के मधुमेह का सटीक उपचार संभव हो सकेगा. प्रोफेसर बेल्लूर एस प्रभाकर के नेतृत्व में शोधकर्ताओं ने ‘मैड’ जीन को केंद्रबिंदु में रखकर अध्ययन किया और मधुमेह के मरीजों के उपचार की नयी संभावना तलाशने की दिशा में कदम बढ़ाया. इस जीन को परीक्षण करने के लिए प्रभाकर और उनके साथियों ने चूहों का एक मॉडल तैयार किया जिससे ‘मैड’ जीन को हटा दिया. इसके बाद सभी चूहों के रक्त में ग्लूकोज का स्तर ऊंचा हो गया. शोधकर्ताओं का कहना है कि यह इंसुलीन के पर्याप्त मात्र में नहीं पहुंचने की वजह से हुआ.

Next Article

Exit mobile version