24 घंटों में घर बना सकता है थ्रीडी प्रिंटर

वैज्ञानिकों ने केवल 24 घंटों में 2500 वर्ग फुट में एक घर विकसित करने का दावा किया है. साउथ कैलीफोर्निया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर बेहरोख खोशनेविस द्वारा विकसित थ्रीडी प्रिंटर को एक ही दिन में धीरे-धीरे पूरा घर बनाने के लिए उपयोग किया जा सकता है. ‘एमएसएन न्यूज’ ने खबर दी कि विशाल रोबोट श्रम मजदूरों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2014 8:21 AM

वैज्ञानिकों ने केवल 24 घंटों में 2500 वर्ग फुट में एक घर विकसित करने का दावा किया है. साउथ कैलीफोर्निया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर बेहरोख खोशनेविस द्वारा विकसित थ्रीडी प्रिंटर को एक ही दिन में धीरे-धीरे पूरा घर बनाने के लिए उपयोग किया जा सकता है. ‘एमएसएन न्यूज’ ने खबर दी कि विशाल रोबोट श्रम मजदूरों की जगह ले सकता है और कंप्यूटर पैटर्न के आधार पर तेजी से घर बना सकता है. परियोजना की वेबसाइट के अनुसार, ‘कोनटोर क्राफ्टिंग’ लेयर्ड फ्रेब्रिकेशन तकनीक है और इसमें पूरे ढांचे और अन्य सहयोगी चीजों के निर्माण की क्षमता है.

Next Article

Exit mobile version