अमेरिका में रहनेवाले भारतीयों को कम तनावपूर्ण लगती है अपनी नौकरी
अमेरिका में रहनेवाले और अपने घरों को पैसे भेजनेवाले भारतीयों के एक बड़े समूह का मानना है कि वे यहां अपनी नौकरी के लिहाज से ज्यादा पढ़े-लिखे हैं और उन्हें भारत में कार्यस्थलों की तुलना में यहां काम करना कम तनावपूर्ण लगता है. अंतरराष्ट्रीय कंपनी ट्रांसफास्ट द्वारा लगभग 500 लोगों पर कराये गये एक सर्वेक्षण […]
अमेरिका में रहनेवाले और अपने घरों को पैसे भेजनेवाले भारतीयों के एक बड़े समूह का मानना है कि वे यहां अपनी नौकरी के लिहाज से ज्यादा पढ़े-लिखे हैं और उन्हें भारत में कार्यस्थलों की तुलना में यहां काम करना कम तनावपूर्ण लगता है. अंतरराष्ट्रीय कंपनी ट्रांसफास्ट द्वारा लगभग 500 लोगों पर कराये गये एक सर्वेक्षण में यह तथ्य सामने आया है.
इस सर्वेक्षण के अनुसार…
83 फीसदी लोगों का मानना है कि उनके पास अमेरिका में अपनी नौकरी के लिए जरूरत से ज्यादा कौशल है.
62 फीसदी लोगों ने यहां अपने कार्यस्थल को भारत के कार्यस्थल की तुलना में कम तनावपूर्ण बताया.
64 फीसदी लोगों ने कहा कि वे अपनी अपेक्षा के अनुरूप कमाते हैं.
61 फीसदी लोगों ने कहा है कि वे उस आय के लिए उम्मीद से ज्यादा समय तक काम करते हैं.
60 फीसदी लोगों ने कहा कि वे एक सप्ताह में 40 घंटे से ज्यादा काम करते हैं.
सर्वेक्षण में भाग लेने वाले सिर्फ 39 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे उम्मीद से कम काम करते हैं. फिर भी एक बड़ा तबका (83 प्रतिशत) इस बात पर सहमत है कि उनकी नौकरी भारत की तुलना में आगे बढ़ने के ज्यादा अवसर देती है.