ऑस्ट्रेलिया में मारे जाएंगे 1900 से ज्यादा कंगारु

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया सोमवार से 1,900 कंगारुओं को मारने का काम शुरू करेगा ताकि उनकी संख्या कम की जा सके. चिंता सता रही है कि कंगारुओं की संख्या के कारण ‘स्थानीय पर्यावरण पर विध्वंसक प्रभाव पड सकते हैं.’ कंगारुओं की संख्या नियंत्रित करने के वार्षिक कदम के तहत आज इस आशय की घोषणा की गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 13, 2016 10:31 PM

मेलबर्न : ऑस्ट्रेलिया सोमवार से 1,900 कंगारुओं को मारने का काम शुरू करेगा ताकि उनकी संख्या कम की जा सके. चिंता सता रही है कि कंगारुओं की संख्या के कारण ‘स्थानीय पर्यावरण पर विध्वंसक प्रभाव पड सकते हैं.’ कंगारुओं की संख्या नियंत्रित करने के वार्षिक कदम के तहत आज इस आशय की घोषणा की गयी. कंगारुओं को पूरे ऑस्ट्रेलियाई राजधानी क्षेत्र (एसीटी) में मारा जाएगा. एबीसी न्यूज की खबर के अनुसार, पूरे क्षेत्र में स्थित 10 अभयारण्यों को प्रत्येक शाम बंद कर दिया जाएगा ताकि 1,901 कंगारुओं को मारा जा सके.

एसीटी सरकार में उद्यान और संरक्षण निदेशक डैनियल लेसियास ने कहा कि एसीटी में कंगारुओं की संख्या नियंत्रित करना आवश्यक हो गया था. उन्होंने कहा, ‘हम अच्छी तरह जानते हैं कि इस्टर्न ग्रे कंगारुओं की बहुत ज्यादा संख्या का स्थानीय पर्यावरण पर विध्वंसक प्रभाव हो सकता है.’ उन्होंने कहा, ‘हम जानते हैं कि इसके कारण हरियाली कम हो सकती है और यदि हमने इसे लंबे समय तक चलने दिया तो कुछ क्षेत्र बिल्कुल बर्बाद हो सकते हैं. यह उन्हें समाप्त करना नहीं है, बल्कि कंगारुओं की धारणीय संख्या के बारे में है.’

कंगारुओं की संख्या पर नियंत्रण रखने के लिए प्रजनन संबंधी दवाओं की उपयोगिता का परीक्षण किया जा रहा है. कंगारुओं को मारने का काम सोमवार से शुरू होगा और इसके एक अगस्त को समाप्त होने की संभावना है. एसीटी वार्षिक कंगारु संख्या नियंत्रण के तहत पिछले दो वर्षों में करीब 4,000 कंगारुओं को मारा गया है.

Next Article

Exit mobile version