केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में मतदान जारी

केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी के विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को मतदान हो रहा है, जो सुबह सात बजे से शुरू हो कर शाम छह बजे तक चेलगा. तमिलनाडु की कुल 234 विधानसभा सीटों में से 232, केरल की 140 और पुडुचेरी की सभी 40 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. केरल की 140 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2016 9:54 AM
undefined
केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में मतदान जारी 10

केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी के विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को मतदान हो रहा है, जो सुबह सात बजे से शुरू हो कर शाम छह बजे तक चेलगा.

तमिलनाडु की कुल 234 विधानसभा सीटों में से 232, केरल की 140 और पुडुचेरी की सभी 40 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.

केरल की 140 सीटों पर कुल 1203 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इनमें 109 महिलाएं शामिल हैं.

केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में मतदान जारी 11

राज्य के 14 ज़िलों में 21,498 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इन पर क़रीब 2.54 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

राज्य में मुख्य मुक़ाबला सत्तारूढ़ यूडीएफ़ और एलडीएफ़ के बीच है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी भी चुनाव में पूरा ज़ोर लगा रही है.

केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में मतदान जारी 12

केरल के कोच्चि में मौज़ूद बीबीसी संवाददाता दिव्या आर्य के मुताबिक़ रविवार रात से ही बरसात हो रही है. लोग छाता लगाकर मतदान करने जा रहे हैं.

केरल में चुनाव को लेकर लोगों में कितना उत्साह है, ये इससे पता चल जाता है कि रविवार रात से हो रही बारिश के बावजूद यहां सुबह साढ़े छे बजे से ही वोट डालने के लिए लोगों की कतारें लग गई थीं.

केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में मतदान जारी 13

एर्नाकुलम ज़िले के कोच्चि शहर में कई मतदाता बदलाव की मांग करते मिले. उन्होंने महिलाओं की सुरक्षा, भ्रष्टाचार-मुक्त सरकार और युवाओं के लिए बेहतर मौके देने वाली सरकार की मांग की.

केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में मतदान जारी 14

मतदान के लिए पहुँचे पूर्व क्रिकेटर श्रीसंत ने बीबीसी से कहा, ”मुझे एक मौका मिला है और मुझे पूरी उम्मीद है कि इसका अच्छा नतीजा होगा. भारतीय जनता पार्टी की जिस भी राज्य में सरकार है, वहां बहुत विकास हुआ है, वक्त आ गया है कि केरल को भी अब ये मौका मिले और यहां स्वच्छ राजनीति हो.”

केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में मतदान जारी 15

वहीं तमिलनाडु की 234 में से 232 पर मतदान हो रहा है. इसके लिए 65 हज़ार से अधिक मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां क़रीब छह करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

यहां कुल 3776 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें से 320 महिलाएं हैं.

केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में मतदान जारी 16

अरुवाकुरुचि और तंजावुर विधानसभा सीटों पर मतदान को चुनाव आयोग ने स्थगित कर दिया है. वहां 23 मई को मतदान कराया जाएगा और मतगणना 25 मई को होगी.

यहां पर राजनितिक दलों पर मतदाताओं को मतदान के लिए पैसे बांटने का आरोप सही पाया गया था. इसके बाद चुनाव आयोग ने यह क़दम उठाया.

केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में मतदान जारी 17

तमिलनाडु में मु्ख्य मुक़ाबला जयललिता की सत्तारूढ़ एआईएडीएमके और करुणानिधि की डीएमके के बीच माना जा रहा है.

केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी में मतदान जारी 18

चेन्नई में मौज़ूद बीबीसी संवाददाता नितिन श्रीवास्तव के मुताबिक़ यहां लोगों में मतदान को लेकर उत्साह नज़र आ रहा है. लोग मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं.

पुडुचेरी विधानसभा की 30 सीटों पर मतदान हो रहा है. इन सीटों पर कुल 344 उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. करीब साढ़े नौ लाख मतदाताओं के लिए 930 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

यहां भाजपा, कांग्रेस, माकपास भाकपा, बसपा, एआईएडीएमके, डीएमके और कुछ क्षेत्रीय पार्टियां चुनाव मैदान में हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version