सोशल मीडिया पर प्रचार के लिए डीएमके को नोटिस
चेन्नई में चुनाव आयोग ने डीएमके को सोशल मीडिया पर राजनीतिक प्रचार बंद करने को कहा है. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक चुनाव आयोग ने पार्टी अध्यक्ष एम करुणानिधि से पूछा है कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए क्यों न उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाए. तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार […]
चेन्नई में चुनाव आयोग ने डीएमके को सोशल मीडिया पर राजनीतिक प्रचार बंद करने को कहा है.
समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक चुनाव आयोग ने पार्टी अध्यक्ष एम करुणानिधि से पूछा है कि चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए क्यों न उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाए.
तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को मतदान होना है.
मुख्यमंत्री जे जयललिता की एआईएडीमके पार्टी की आईटी शाखा ने चुनाव आयोग से इस संबंध में शिकायत की थी.
तमिलनाडु के मुख्य चुनाव अधिकारी राजेश लाखोनी ने करुणानिधि को पत्र लिखकर कहा है कि इलेक्ट्रॉनिक माध्यम में किसी भी तरह के राजनीतिक विज्ञापन मतदान के 48 घंटे पहले बंद हो जाने चाहिए.
एआईएडीएमके की आईटी शाखा के स्वामीनाथन ने कहा कि ये पहली बार नहीं है जब डीएमके ने चुनाव आयोग के नियमों की अनदेखी की है.
शनिवार को चुनाव आयोग ने मुख्यमंत्री जे जयललिता और करुणानिधि को चनावी घोषणापत्र में किए गए वायदों पर सवाल उठात हुए आचार संहिता के उल्लंघन के लिए नोटिस जारी किया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें . आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)