यमन: आईएस ने किया आत्मघाती बम धमाका

फ़ाइल फ़ोटो यमन में इस्लामी चरमपंथी समूह इस्लामिक स्टेट के एक सदस्य ने आत्मघाती बम धमाका किया है. हमले में पुलिस के 31 नए सिपाही मारे गए हैं. यह आत्मघाती बम हमला देश के दक्षिणी बंदरगाहन के पास हुआ जिसे पिछले महीने ही सरकारी सेना ने अपने कब्जें में लिया था. यह इलाका पहले अल-कायदा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2016 9:54 AM
undefined
यमन: आईएस ने किया आत्मघाती बम धमाका 3

फ़ाइल फ़ोटो

यमन में इस्लामी चरमपंथी समूह इस्लामिक स्टेट के एक सदस्य ने आत्मघाती बम धमाका किया है. हमले में पुलिस के 31 नए सिपाही मारे गए हैं.

यह आत्मघाती बम हमला देश के दक्षिणी बंदरगाहन के पास हुआ जिसे पिछले महीने ही सरकारी सेना ने अपने कब्जें में लिया था. यह इलाका पहले अल-कायदा के कब्ज़े में था.

मेडिकल सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि धमाके में क़रीब 60 लोग भी घायल हुए हैं.

बताया जा रहा है कि हमलावर पुलिस भर्ती केंद्र के बाहर कतार में खड़े लोगों के साथ खड़ा था और उसने आत्मघाती बेल्ट से धमाका किया.

यमन: आईएस ने किया आत्मघाती बम धमाका 4

विस्फोट की ज़िम्मेदारी इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने ली और कहा कि धमाके में 40 लोगों की मौत हुई है.

यमन में चल रहे गृहयुद्ध का फायदा उठाते हुए आईएस ने यमन में ख़ुद की स्थिति को मज़बूत किया है. लेकिन दक्षिण-पूर्वी इलाकों में हाल तक अल-क़ायदा का दबदबा था.

पिछले साल अल-क़ायदा ने देश के दक्षिण में स्थित मुकुल्ला पर कब्ज़ा कर लिया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version