नेपाल में दूसरे दिन मधेसियों का विरोध प्रदर्शन

काठमांडो : नेपाल के नये संविधान में और अधिकारों एवं प्रतिनिधित्व की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे मधेसियों और अन्य अल्पसंख्यक समूहों के प्रदर्शनकारियों की आज पुलिस के साथ झड़प हुई तथा उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय के निकट मुख्य सड़क जाम कर दिया. यहां नये सिरे से आरंभ हुए प्रदर्शनों का आज दूसरा दिन था. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2016 8:49 PM

काठमांडो : नेपाल के नये संविधान में और अधिकारों एवं प्रतिनिधित्व की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे मधेसियों और अन्य अल्पसंख्यक समूहों के प्रदर्शनकारियों की आज पुलिस के साथ झड़प हुई तथा उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय के निकट मुख्य सड़क जाम कर दिया.

यहां नये सिरे से आरंभ हुए प्रदर्शनों का आज दूसरा दिन था. करीब 1,000 प्रदर्शनकारी सरकार विरोधी नारेबाजी लगाते हुए प्रधाननमंत्री कार्यालय की ओर बढ़ रहे थे, हालांकि उनको पहले रोका गया. जब उन्होंने पुलिस अवरोधकों को रोकने की काशिश की तो पुलिस के साथ उनकी झड़प हो गयी.

प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजी. पुलिस के साथ झड़प में तीन मधेसी कार्यकर्ताओं को मामूली चोटें आयीं. सात मधेसी राजनीतिक पार्टियों और 22 अन्य समूहों के प्रतिनिधि मोर्चा ‘फेडरल अलायांस’ ने यह जानकारी दी. सिंह दरबार सचिवालय परिसर के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी गयी. यहीं पर प्रधानमंत्री कार्यालय और सरकारी दफ्तर हैं. इलाके में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सैकड़ों दंगा रोधी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.

फेडरल अलायंस के प्रवक्ता परशुराम तमांग ने कहा कि पुलिसकर्मियों ने सैकड़ों नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को रोका तथा उनसे अनावश्यक रूप से पूछताछ की, झंडे जब्त कर लिए और उनकी तलाशी ली.

Next Article

Exit mobile version