केंटुकी में हिलेरी, सैंडर्स के बीच नजदीकी मुकाबला

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवारी की दावेदार हिलेरी क्लिंटन को केंटुकी और ओरेगन के अहम प्राइमरी चुनाव में पार्टी में अपने प्रतिद्वंद्वी बर्नी सैंडर्स को हराने की उम्मीद है लेकिन केंटुकी में मतदान के बाद हिलेरी और सैंडर्स के बीच इतना करीबी मुकाबला रहा कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 18, 2016 9:20 AM

वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवारी की दावेदार हिलेरी क्लिंटन को केंटुकी और ओरेगन के अहम प्राइमरी चुनाव में पार्टी में अपने प्रतिद्वंद्वी बर्नी सैंडर्स को हराने की उम्मीद है लेकिन केंटुकी में मतदान के बाद हिलेरी और सैंडर्स के बीच इतना करीबी मुकाबला रहा कि अभी विजेता के बारे में बताना बहुत मुश्किल है. डेलीगेटों की संख्या के मामले में हिलेरी आगे चल रही हैं और हालिया मिलीं कई हार के बावजूद वह उम्मीदवारी की दौड में आगे चल रही हैं.

हालांकि हिलेरी और सैंडर्स के बीच केंटुकी में बहुत नजदीकी मुकाबला है. रिपोर्ट के अनुसार स्वघोषित डेमोक्रेटिक सोशलिस्ट सैंडर्स 46.1 प्रतिशत के मुकाबले 47.2 प्रतिशत से आगे चल रहे हैं. ओरेगन में कल डेमोक्रेटिक एवं रिपब्लिकन प्राइमरी चुनाव हुए. सैंडर्स ने ट्विटर पर अपने 22 लाख फॉलोवर से कहा, ‘‘ओरेगन और केंटुकी में जीत के लिए आज हमें आपकी जरुरत है.” ओरेगन में शुरुआती मतगणना में संकेत मिला है कि हिलेरी आगे चल रही हैं.

केंटुकी में राष्ट्रपति चुनाव के लिए केवल डेमोक्रेट ने मतदान किया. रिपब्लिकन वहां पहले ही कॉकस आयोजित करा चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version