सीरियाई शासन के हवाई हमलों में 21 नागरिकों की मौत
बेरुत : मध्य सीरिया के कई शहरों में शासन के हवाई हमलों में सात बच्चों समेत कम से कम 21 नागरिक मारे गये हैं. सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार अल हाउला शहर और उसके पड़ोसी गांवों में बैरेल बमों से हमला किया गया. अधिकार समूह सीरियाई संघर्ष में बैरल बमों के इस्तेमाल की […]
बेरुत : मध्य सीरिया के कई शहरों में शासन के हवाई हमलों में सात बच्चों समेत कम से कम 21 नागरिक मारे गये हैं. सीरियन आब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के अनुसार अल हाउला शहर और उसके पड़ोसी गांवों में बैरेल बमों से हमला किया गया. अधिकार समूह सीरियाई संघर्ष में बैरल बमों के इस्तेमाल की कडी निंदा करते आए हैं लेकिन सत्तापक्ष इन्हें इस्तेमाल किए जाने की बात से इनकार करता आया है.
आब्जर्वेटरी प्रमुख रामी अब्देल रहमान ने बताया कि रस्तान शहर में भी सरकार के हवाई हमलों में कल तीन बच्चों समेत सात आम नागरिक मारे गये.सत्ता पक्ष की बमबारी में बुधवार को वह एक ही परिवार के 13 सदस्यों की मौत हो गई थी जिनमें आठ बच्चे थे.