सुपरबग का ख़तरा
ब्रिटेन के एक नामी रिसर्च ग्रुप ने कहा है कि दो हज़ार पचास तक हर तीन सेकंड में सुपरबग एक जान ले सकता है. रिपोर्ट में कहा गया कि ऐंटीबायोटिक के बेधड़क इस्तेमाल पर लोगों को सचेत करने की ज़रूरत है. साथ ही नए किस्म के ऐंटीबायोटिक तैयार करने की भी ज़रूरत है.
ब्रिटेन के एक नामी रिसर्च ग्रुप ने कहा है कि दो हज़ार पचास तक हर तीन सेकंड में सुपरबग एक जान ले सकता है.
रिपोर्ट में कहा गया कि ऐंटीबायोटिक के बेधड़क इस्तेमाल पर लोगों को सचेत करने की ज़रूरत है. साथ ही नए किस्म के ऐंटीबायोटिक तैयार करने की भी ज़रूरत है.