सू ची से बातचीत के बाद केरी ने म्यामांर में बदलावों को ‘उल्लेखनीय” बताया

नेपिदाव : अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने म्यामांर में आंग सांग सू ची की ओर से चलाई जा रही असैन्य सरकार के तहत वहां हुए बदलावों को ‘उल्लेखनीय’ करार देते हुए कहा है कि यह वैश्विक लोकतंत्र के मकसद को मजबूती प्रदान करेगा. सू ची और उनके प्रशासन के इसी साल मार्च में कार्यभार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 22, 2016 4:53 PM

नेपिदाव : अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने म्यामांर में आंग सांग सू ची की ओर से चलाई जा रही असैन्य सरकार के तहत वहां हुए बदलावों को ‘उल्लेखनीय’ करार देते हुए कहा है कि यह वैश्विक लोकतंत्र के मकसद को मजबूती प्रदान करेगा.

सू ची और उनके प्रशासन के इसी साल मार्च में कार्यभार संभालने के बाद उनके साथ पहली उच्च स्तरीय बैठक में केरी ने नोबेल पुरस्कार विजेता से कहा कि दशकों के सैन्य शासन के बाद उनके देश के लोकतंत्र की ओर बढ़ने से उम्मीद की एक किरण जगी है.

राजधानी नेपिदाव में सू ची के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में केरी ने कहा, आज मेरा संदेश बहुत साधारण है. हम उस लोकतांत्रिक परिवर्तन का मजबूती के साथ समर्थन करते हैं जो यहां हो रहा है. यह मुलाकात अमेरिका द्वारा म्यामां से कई वित्तीय एवं व्यापार प्रतिबंधों को हटाए जाने के बाद हुई है. अमेरिका ने म्यामांर में नाटकीय राजनीतिक परिवर्तन के चलते प्रतिबंध हटाए थे. देश में राजनीतिक बदलाव के कदमों के चलते सू ची और उनकी पार्टी ने दशकों के जुंटा शासन के बाद हुए ऐतिहासिक चुनावों में भारी जीत दर्ज की थी.

सूकी देश की विदेश मंत्री भी हैं. जुंटा ने उन्हें राष्ट्रपति बनने से रोकने के लिए संविधान में नियम बना दिया था. जुंटा के इस कदम के बावजूद सू ची के लिए स्टेट काउंसलर का नया पद सृजित किया गया जिससे कि वह सरकार का संचालन कर सकें. म्यामां के राष्ट्रपति लंबे समय तक सू ची के सहयोगी रहे ह्तिन काव हैं.

म्यामां के राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता जाव ह्ताय ने कहा था कि चर्चा के विषय के बारे में ब्योरा दिए बिना कहा कि केरी केवल सू ची से मिलेंगे. अमेरिकी विदेश विभाग के अनुसार केरी की म्यामां की संक्षिप्त यात्रा ‘‘लोकतांत्रिक रुप से निर्वाचित नयी, असैन्य सरकार के प्रति समर्थन व्यक्त करने के लिए हो रही है.”

Next Article

Exit mobile version